21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बादलों की ओट में छिपा रहा सूरज, ठंड ने बढ़ायी कंपकपी

बादलों की ओट में छिपा रहा सूरज, ठंड ने बढ़ायी कंपकपी पूर्णिया. जिले में सर्दी ने एक बार फिर करवट बदली है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को पूरे दिन सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. वहीं मद्धम-मद्धम चलती पछुआ हवा ने पूरे दिन सर्दी का एहसास कराया. शाम ढ़लते ही […]

बादलों की ओट में छिपा रहा सूरज, ठंड ने बढ़ायी कंपकपी पूर्णिया. जिले में सर्दी ने एक बार फिर करवट बदली है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को पूरे दिन सूरज बादलों की ओट में छिपा रहा. वहीं मद्धम-मद्धम चलती पछुआ हवा ने पूरे दिन सर्दी का एहसास कराया. शाम ढ़लते ही हलकी बारिश भी शुरू हो गयी, जिसका जनजीवन पर भी खासा प्रभाव देखा गया. हालांकि बारिश की गति काफी धीमी थी. इस हल्की बारिश से रबी फसल को लाभ पहुंचने की उम्मीद है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. कयास लगाये जा रहे हैं कि अगले 36 घंटे तक इसी तरह के मौसम बने रहेंगे. उसके बाद खिली धूप और बेहतर मौसम की संभावना जतायी जा रही है. बारिश ने बढ़ायी ठिठुरनमंगलवार को इस साल की सर्दी की पहली बारिश हुई. हालांकि बारिश की रफ्तार काफी धीमी थी. लेकिन पछुआ हवा के बीच हल्की-हलकी बारिश की बूंदों ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया. बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी. जानकारों की मानें तो कम से कम दो-तीन दिनों तक इसका असर देखा जायेगा. हालांकि बारिश की संभवना केवल बुधवार तक जतायी जा रही है. बहरहाल लंबे अंतराल के बाद बारिश की बूंदों ने किसानों की उम्मीद बढ़ा दी है. वहीं सर्दी को लेकर आम लोगों की चिंता बढ़ गयी है. लंबे अंतराल के बाद हुई बारिशमंगलवार को जिले में लंबे अंतराल के बाद बारिश हुई. करीब दो-ढ़ाई माह के बाद हुई बारिश से किसानों के बीच राहत की उम्मीद जगी है. बारिश होने से रबी फसलों को लाभ मिलने की संभावना है. जानकारों की मानें तो अमूमन सर्दी के मौसम में अब तक दो से तीन बारिश होनी चाहिए थी. लेकिन पर्यावरण में आ रहे बदलाव के कारण ऐसा नहीं हुआ. जानकार बुधवार रात तक बारिश की संभावना जता रहे हैं. जाहिर है इसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ने की उम्मीद है. तापमान परिवर्तन का परिदृश्यतिथि – न्यूनतम तापमान – अधिकतम तापमान16 जनवरी – 11 डिग्री – 25 डिग्री17 जनवरी – 10 डिग्री – 24 डिग्री18 जनवरी – 11 डिग्री – 23 डिग्री19 जनवरी – 10 डिग्री – 19 डिग्री20 जनवरी – 11 डिग्री – 19 डिग्री21 जनवरी – 10 डिग्री – 21 डिग्री22 जनवरी – 10 डिग्री – 22 डिग्री23 जनवरी – 09 डिग्री – 23 डिग्रीपश्चिमी विक्षोभ के कारण बनी है स्थितिबिहार और झारखंड के इलाके में पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम ने करवट ली है. मौसम वैज्ञनिक डा देवन कुमार चौधरी बताते हैं कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. इन इलाकों में बादल छाये हुए हैं और यह स्थिति अगले 36 घंटों तक बनी रहेगी. श्री चौधरी के अनुसार इस दौरान कुछ इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. ऐसी स्थिति में तेलहन फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है. वही सामान्य स्थिति में बारिश से रबी फसल को लाभ मिल सकता है. फोटो:- 19 पूर्णिया 15 एवं 16परिचय:- 15- इस तरह छाया रहा कोहरा 16- आरएनसाह चौक के पास अलाव तापते लोग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें