झोआरी नदी पर पुल निर्माण की मांग हुई तेज श्रीनगर. श्रीनगर एवं केनगर प्रखंड को जोड़ने वाली नदी झोआरी पर पुल की मांग को लेकर लोग गोलबंद होने लगे हैं. खासकर झुन्नीकला पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर डंगराहा गांव के लोगों के बीच इस चिर परिचित मांग को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. झुन्नी डंगराहा के अलावा सहबज्जा, देवीनगर हसैली, चिलमारी, बेगमपुर आदि ग्रामीणों के लिए नदी पर पुल नहीं होना अभिशाप बन गया है. हाल यह है कि फिलहाल जिला मुख्यालय जाने के लिए 20 से 25 किलोमीटर की दूरी अधिक तय करनी पड़ रही है. यदि पुल का निर्माण हो जाता है तो जिला मुख्यालय महज 10 किलोमीटर दूर रह जायेगा. पुल नहीं रहने का परिणाम यह है कि इन गांवों का समूचित विकास भी नहीं हो पाया है. ग्रामीण रीना देवी, लक्ष्मी देवी, रीता देवी, अंजला देवी, मंगली देवी, निर्मला देवी, बीसो दास, जयकृष्ण कुमार, कंगाली दास, दिनेश शर्मा, बेचन दास, फूलो दास, ,लक्ष्मण दास, महेंद्र दास, नेतू दास, बेचन दास, जगदीश दास, गोपाल दास आदि ने शीघ्र पुल निर्माण की मांग की है. ताकि यह इलाका भी विकास की मुख्य धारा से जुट सके. फोटो: 17 पूर्णिया 3परिचय-पुल निर्माण की मांग करते ग्रामीण
BREAKING NEWS
झोआरी नदी पर पुल नर्मिाण की मांग हुई तेज
झोआरी नदी पर पुल निर्माण की मांग हुई तेज श्रीनगर. श्रीनगर एवं केनगर प्रखंड को जोड़ने वाली नदी झोआरी पर पुल की मांग को लेकर लोग गोलबंद होने लगे हैं. खासकर झुन्नीकला पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर डंगराहा गांव के लोगों के बीच इस चिर परिचित मांग को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. झुन्नी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement