स्पार्क एकादश व इआरबीसीसी रही विजयी पूर्णिया. डीसीए के तत्वावधान में डीएसए मैदान में आयोजित 36 वें जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को स्पार्क एकादश व इआरबीसीसी अपने अपने मुकाबलों में विजयी रही. दिन के पहले मैच में स्पार्क क्रिकेट क्लब के कप्तान शिशिर साकेत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 08 विकेट खो कर 138 रन बनाये. बल्लेबाज रवि शंकर ने 45 गेंदों पर 03 छक्के व 05 चौकों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली. संग्राम ने 16 रन बनाये, जबकि टीम को 27 अतिरिक्त रन प्राप्त हुए. वारियर्स क्रिकेट क्लब के गेंदबाज सुमित ने 04 ओवर में 32 देकर 02 व सागर ने 03 ओवर में 22 रन देकर 03 विकेट चटकाये. वहीं तूफान, मासूम व मो जफर ने भी 01-01 विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करते हुए वारियर्स की टीम 71 रनों के योग पर ही ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाज बंटी ने 23 व सुमित ने 11 रन बनाये. टीम को 07 अतिरिक्त रन प्राप्त हुए. स्पार्क क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मंतोष ने 04 ओवर में 12 रन देकर 04 व शिशिर साकेत ने 12 रन देकर 03 बल्लेबाजों को चलता किया. राजू खान ने 03 ओवर में 11 रन देकर 02 विकेट तथा सरदार बलजित सिंह ने 01 विकेट प्राप्त किया. दिन के दूसरे मैच में इआरबीसीसी के कप्तान इसराक जिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. टीम ने 20 ओवर में 08 विकेट खो कर 143 रन बनाये. बल्लेबाज युवराज ने 36, फैजी ने 18, आरीफ ने 16 व फैजान ने 14 रनों का योगदान दिया. टीम को 25 अतिरिक्त रन प्राप्त हुए. केसीसी के गेंदबाज सदाब ने 02 ओवर में 20 रन देकर 03 व आरीफ ने 04 ओवर में 11 रन देकर 02 विकेट हासिल किये. वही मुन्नू, आदित्य व सुभाष को 01-01 विकेट प्राप्त हुआ. लक्ष्य का पीछा करते हुए केसीसी ने 17. 5 ओवर में 111 के योग पर ऑल आउट हो गयी. बल्लेबाज बबन ने 31 व सादाब ने 15 रनों का योगदान दिया. इआरसीसी के गेंदबाज फरहान ने 03 तथा आसीफ, वसीम व गुलफाराज फरान ने 02-02 विकेट हासिल किये. डीसीए सचिव हरिओम झा ने बताया कि लीग का दूसरा चरण 01 फरवरी से 16 फरवरी के बीच होगा. मौके पर डीसीए अध्यक्ष स्वाती वैश्यंत्री, बीसीए कमेटी सदस्य मो मजहर हुसैन, डीसीए उपाध्यक्ष मो नैयर अली, शिवाशीष चक्रवर्ती, श्रीओम, राना प्रताप सिंह, मो मंजर मोइशीम, एसएस सिंह गुड्डू, एसएस प्रसाद पिंटू, संजय सिंह, चंदन सिंह, राहुल सिंह, अजय कुमार सिन्हा, मो जफर, अशोक कुमार साह, मनोज कुमार सिंह, राजीव लोचन चौधरी, डा शमी अहमद, सुरेश मिस्त्री, ब्रजेश कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्पार्क एकादश व इआरबीसीसी रही विजयी
स्पार्क एकादश व इआरबीसीसी रही विजयी पूर्णिया. डीसीए के तत्वावधान में डीएसए मैदान में आयोजित 36 वें जिला क्रिकेट लीग में शुक्रवार को स्पार्क एकादश व इआरबीसीसी अपने अपने मुकाबलों में विजयी रही. दिन के पहले मैच में स्पार्क क्रिकेट क्लब के कप्तान शिशिर साकेत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement