21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्या. आवंटन के अभाव में सैकड़ों शिक्षकों का भुगतान लंबित, पसोपेश में हैं िशक्षक

राशि उपलब्ध है नहीं, कैसे हो भुगतान पूर्णिया : जिले में शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर दिसंबर माह तक भारी बवाल मचा रहा. कुछ अधिकारी व कर्मियों पर वेतन निर्धारण के लिए अवैध राशि वसूली के भी आरोप लगे. हालांकि वेतन निर्धारण कार्य पूर्ण होने के बाद सारा शोर थम गया. लेकिन अब भी […]

राशि उपलब्ध है नहीं, कैसे हो भुगतान

पूर्णिया : जिले में शिक्षकों के वेतन निर्धारण को लेकर दिसंबर माह तक भारी बवाल मचा रहा. कुछ अधिकारी व कर्मियों पर वेतन निर्धारण के लिए अवैध राशि वसूली के भी आरोप लगे. हालांकि वेतन निर्धारण कार्य पूर्ण होने के बाद सारा शोर थम गया. लेकिन अब भी जिले के सैकड़ों नियोजित शिक्षकों का वेतन भुगतान लंबित है. वहींं राशि आवंटन के अभाव में नियमित शिक्षकों का भी वेतन भुगतान बाधित होने की संभावना है.
सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित इन शिक्षकों के वेतन लंबित होने की मूल वजह विभाग की ओर से राशि आवंटन नहीं होना बताया जाता है, जो विभिन्न योजना मद में आवंटित राशि का समायोजन नहीं होने के कारण रोक दी गयी है. अब ऐसे में इन िशक्षकों के सामने रोजी-रोटी की भी परेशानी आ खड़ी हुई है.
सितंबर से लंबित है भुगतान
सर्वशिक्षा अभियान के तहत जिले में करीब 7500 से अधिक नियोजित शिक्षक कार्यरत हैं. जिनका नियोजन प्रखंड, नगर व पंचायत नियोजन इकाई की ओर से किया गया है. एक माह में विभाग की ओर से इन शिक्षकों के वेतन भुगतान में करीब 14 करोड़ रुपये खर्च किये जाते हैं.
आवंटन राशि के अभाव में सर्वशिक्षा अभियान के तहत नियोजित सभी शिक्षकों का वेतन सितंबर माह से ही लंबित है. वहीं अभियान के तहत स्नातक प्रशिक्षित (नियमित) 186 शिक्षकों का दिसंबर तक का वेतन भुगतान कर दिया गया है. जनवरी से मार्च माह तक के इन शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए भी अब राशि का अभाव हो गया है. लिहाजा इन शिक्षकों का वेतन भी लंबित होने के आसार हैं.
349 काे जून से भुगतान नहीं
जिले में सर्वशिक्षा अभियान के तहत विभिन्न स्तरों पर नियोजित 349 शिक्षकों का वेतन राशि के अभाव में नहीं हो सका है. दरअसल विभाग की ओर से नियोजित और नियमित शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए कोटीवार राशि का आवंटन किया जाता है. पूर्व में नियोजित शिक्षकों को मिलने वाले मानदेय की अपेक्षा वेतमान लागू होने के पश्चात भुगतान काफी बढ़ गया. जिसके कारण वेतन मद की राशि समय से पूर्व ही खपत हो गयी. जिला स्थापना कार्यालय के खाता में इस मद में अब महज 03 लाख 44 हजार 472 रुपये शेष रह गये हैं. जिसके कारण शिक्षकों का भुगतान संभव नहीं हो पा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें