19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शरारती तत्वों की साजिश विफल

शरारती तत्वों की साजिश विफल रूपौली. शुक्रवार की रात गोखली टोला एवं बालुटोल के बीच अवस्थित महंथ बाबा स्थान परिसर से कनैल के पेड़ और ध्वजा को शरारती तत्वों ने उखाड़ फेंका. इस वजह से शनिवार की सुबह कुछ देर के लिए क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. लेकिन प्रशासनिक तत्परता से शरारती तत्वों की […]

शरारती तत्वों की साजिश विफल रूपौली. शुक्रवार की रात गोखली टोला एवं बालुटोल के बीच अवस्थित महंथ बाबा स्थान परिसर से कनैल के पेड़ और ध्वजा को शरारती तत्वों ने उखाड़ फेंका. इस वजह से शनिवार की सुबह कुछ देर के लिए क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया. लेकिन प्रशासनिक तत्परता से शरारती तत्वों की साजिश विफल हो गयी. अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल के नेतृत्व में पहुंचे प्रशासनिक अमला ने तत्काल कनैल के पेड़ को और ध्वजा को उसी स्थान पर गड़वाया. शरारती तत्वों ने पेड़ एवं ध्वजा को महंथ स्थान के पास एक खेत में छुपा रखा था. वहीं इस पूरे मामले में भूमि विवाद की बात भी सामने आ रही है. चर्चा है कि स्थान के जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है. घटनास्थल पर एसडीएम के अलावा एसडीपीओ एसचए फाकरी, डीसीएलआर मो मुस्ताक, बीडीओ विपिन कुमार और सीओ सत्येंद्र मधुकर, थानाध्यक्ष नवीन कुमार आदि ने घटनास्थल का मुआयना किया. फिलहाल वहां चौकीदार को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. अतिक्रमण का शिकार है महंथ बाबा स्थान महंथ बाबा स्थान की जमीन पर बालुटोला का इरसाद नदाफ अपना दावा करता रहा है. इस जमीन का खाता 321, खेसरा 1007, 1015 एवं 1016 है, इस जमीन को पूर्व मुखिया शेख सहाबुदीन ने बेची थी, जिसका रकवा एक बीघा बताया जाता है. स्थानीय लोगों की मानें तो सैकड़ों वर्षों से यहां महंथ बाबा का स्थान है. जहां एक समुदाय के लोग रामनवमी में पूजा-पाठ करते आ रहे हैं. कालांतर में इस महंथबाबा थान को पूरी तरह से घेरकर रखा जाता था, जिसका एरिया लगभग एक बीघा था. यहां एक बाबा भी रहते थे, जिसकी बाद में मौत हो गयी. उसके बाद देख-रेख के अभाव में यहां लोगों ने जमीन का अतिक्रमण आरंभ कर दिया. टिप्पणी महंथ बाबा स्थान का मामला पूरी तरह जमीन विवाद से जुड़ा है. धार्मिक मामले से इसका लेना-देना नहीं है. अंचलाधिकारी को जमीन पैमाइश का आदेश दिया गया है. पवन कुमार मंडल, एसडीएम, धमदाहा फोटो:- 09 पूर्णिया 17 एवं 18परिचय:- 17- महंथ बाबा स्थान18- ग्रामीणों से बातचीत करते पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें