31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर आंचल मेला में प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार

अक्षर आंचल मेला में प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार बायसी. प्रखंड अंतर्गत असजा मबैया पंचायत के संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला कार्यक्रम संकुल समन्वयक गरीब दास बोसाक की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय बॉसबाड़ी में संपन्न हुआ. जिसमें प्राथमिक विद्यालय टिक्कर टोला असजा, प्राथमिक विद्यालय बॉसबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय घाट पानीशदरा, प्राथमिक विद्यालय प्रतियाटोला मबैया, प्राथमिक विद्यालय सिमलबाड़ी […]

अक्षर आंचल मेला में प्रतिभागियों को मिला पुरस्कार बायसी. प्रखंड अंतर्गत असजा मबैया पंचायत के संकुल स्तरीय अक्षर आंचल मेला कार्यक्रम संकुल समन्वयक गरीब दास बोसाक की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय बॉसबाड़ी में संपन्न हुआ. जिसमें प्राथमिक विद्यालय टिक्कर टोला असजा, प्राथमिक विद्यालय बॉसबाड़ी, प्राथमिक विद्यालय घाट पानीशदरा, प्राथमिक विद्यालय प्रतियाटोला मबैया, प्राथमिक विद्यालय सिमलबाड़ी पश्चिम टोला, प्राथमिक विद्यालय शोतीटोला मथरापुर, प्राथमिक विद्यालय रेहुआ, मध्य विद्यालय असजा जनता, मध्य विद्यालय सिमलबाड़ी, मध्य विद्यालय असजा मबैया, मध्य विद्यालय चोपड़ा एवं मध्य विद्यालय चंद्रगांव समेत कुल 12 केंद्रों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय बॉसबाड़ी के प्रधानाध्यापक प्रकाश प्रभात ने किया. कार्यक्रम में अक्षर पहचान, अंक पहचान एवं रंगोली समेत तीन प्रकार के खेलों को रखा गया था. अक्षर पहचान में 10 प्रतिभागियों ने भाग लिया. जिसमें शगुप्ता प्रवीण प्राथमिक विद्यालय बॉसबाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. अंक पहचान में द्वितीय स्थान यासमीन मध्यविद्यालय प्राथमिक विद्यालय टिक्कर टोला असजा एवं तृतीय स्थान गीता देवी मध्य विद्यालय असजा मबैया से है और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रेखा ने लाया. देवी प्राथमिक विद्यालय सिमलबाड़ी पश्चिम टोला द्वितीय स्थान घिनानी देवी प्राथमिक विद्यालय प्रतियाटोली एवं तृतीय स्थान समीमा खातून मध्य विद्यालय असजा मबैया ने लाया सभी प्रथम स्थान लाने वाले प्रतिभागियों को स्टील टिफिन बॉक्स, द्वितीय स्थान पाने वाले को स्टील जग एवं तृतीय स्थान लाने वाले को एक स्टील का ग्लास पुरस्कार स्वरूप भेंट किया गया. मौके पर गोलाम हैदर, यूसुफ, अरविंद राय, बासुदेव राय, निगार सुल्ताना, तंजील आलम एवं रेणु कुमारी समेत कई तालिमी मरकज एवं टोला सेवक शामिल थे. फोटो:-6 पूर्णिया 23परिचय:- अक्षर आंचल मेला में भाग लेते छात्र-छात्रा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें