31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक हुए पंचायत की समस्या से वाकिफ

विधायक हुए पंचायत की समस्या से वाकिफ कसबा. प्रखंड कार्यालय में पंचायत की समस्या को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कसबा विधायक मो आफाक आलम ने की. इस बैठक में राशन -केरोसिन का मामला छाया रहा. विधायक श्री आलम ने बीडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी से कहा कि बीपीएल ,अंत्योदय ,व खाध सुरक्षा […]

विधायक हुए पंचायत की समस्या से वाकिफ कसबा. प्रखंड कार्यालय में पंचायत की समस्या को लेकर एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता कसबा विधायक मो आफाक आलम ने की. इस बैठक में राशन -केरोसिन का मामला छाया रहा. विधायक श्री आलम ने बीडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी से कहा कि बीपीएल ,अंत्योदय ,व खाध सुरक्षा कार्ड में धांधली की गयी है. जिन -जिन लाभुक को कार्ड मिलनी थी उन्हें नहीं दी गयी. आज भी कई लोगो से यह शिकायत मिलती है. खासकर प्रखंड के शब्दलपूर व मोहनी में पंचायत में इस तरह की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है. इस मामले को लेकर विधायक श्री आलम ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार साह को शब्दलपूर पंचायत में ऐसे परिवारों का जांच करने का आदेश दिया, जिनके पास राशन कार्ड तो उपलब्ध नही है लेकिन संबंधित डीलरों द्वारा इन परिवारों का राशन का उठाव किस आधार पर किया जा रहा है. वहीं विधायक ने लंबित पड़े कन्या विवाह योजना के लाभुक को जल्द योजना का लाभ दिलाने का आदेश बीडीओ को दिया. साथ ही डीवीटी योजना के सफलता पर भी चर्चा की. बैठक में आधार कार्ड बनाने को लेकर की जा रही अवैध वसूली पर भी चर्चा हुई. गौरतलब हो कि प्रखंड मुख्यालय परिसर में आधार कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है. नि:शुल्क बनने वाले आधार कार्ड पर नाजायज तौर पर अवैध वसूली कि शिकायते मिल रही है. इस मामले को लेकर विधायक ने बीडीओ को जांच कर दोषियों पर कानूनी करवाई करने कि बात कही.विधायक ने कहा कि किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. अगर जल्द ही भ्रष्टाचार दूर नहीं हुआ तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इस मौके पर बीडीओ लोक प्रकाश,आपूर्ति पदाधिकारी राज कुमार साह समेत अन्य कर्मी मौजूद थे. फोटो:- 05 पूर्णिया 20परिचय:- बैठक करते अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें