हीटर-गीजर सुस्त, ऊनी कपड़ों की बढ़ी चमक पूर्णिया. ठंड ने इस बार इलेक्ट्रॉनिक के बाजार को गच्चा दे दिया है. हिटर, ब्लोवर, गीजर का बाजार मंदी के भंवर में फंस गया है. कारोबारी बिक्री बढ़ने के इंतजार में है लेकिन मौसम की आंख मिचौली के कारण इंतजार लंबा होता जा रहा है. ठंड का सुरते हाल यह है कि सुबह ठिठुरने को विवश करता है तो सूर्य निकलते ही ठंड गुलाबी हो जाता है फिर सूर्य ढलने के साथ मध्यम ठंड ऊनी कपड़ों के बीच कट जाता है. ऐसे में ऊनी कपड़ों, जैकेट, कोट, बंडी वगैरह के बाजारों में चमक बढ़ गयी है. इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार अमित दास की माने तो इस वर्ष इलेक्ट्रिक के बाजार में तीस से चालीस प्रतिशत की मंदी है. अमित दास की माने तो इस बार दिन में कड़क धूप निकलने के कारण हीटर, ब्लोअर, गीजर वगैरह की बिक्री में कमी आयी है वहीं रेडिमेड कारोबारी कुमार प्रिंस ने बताया कि शीतलहर जैसी ठंड नहीं पड़ने के कारण कंबल, हिटर, रजाई वगैरह की बिक्री में सुस्ती है वहीं जैकेट , स्वेटर इत्यादि ऊनी कपड़ों के बिक्री में बीस से पच्चीस प्रतिशत का इजाफा हुआ है. धूप की मार से बेजार हुआ हिटर का बाजार भट्ठा बाजार स्थित दास इंटरप्राइजेज के मालिक अमित दास के अनुसार इस वर्ष पिछले वर्ष के बनिस्पत अब तक ठंड काफी कम पड़ा है. सुबह और शाम जो ठंड पड़ रहा है उस समय लोग घरों में रहते हैं दस बजे तक जो धूप निकलता है उसकी ताप तल्ख होने के कारण दिन का मौसम गर्म रहता है अलबत्ता हिटर, ब्लोवर तथा रूम हिटर की बिक्री अनुमान से काफी कम है.व्यापार पर दिखेगा बड़ा असर इलेक्ट्रिक कारोबारियों की माने तो मौसम का जो मिजाज अब तक जिस हिसाब से हैं हिटर, ब्लोअर वगैरह के कारोबार पर इसका अच्छा खासा असर पड़ेगा. कारोबारियों के अनुसार सर्दी के मौसम में जहां जनवरी में थोक बाजारों से दूसरी खरीदारी कर बाजार सज जाता था. लेकिन इस वर्ष पहली खरीद के सामानों की बिक्री को लेकर दुकानदार इंतजार में है. अमित दास के मुताबिक अगर मौसम का यही हाल रहा तो इस बार तीस से चालीस प्रतिशत की कमी बिक्री दर में रहेगा. करोड़ों का कारोबार होगा प्रभावित उपलब्ध जानकारी अनुसार महज शहर में करीब पचास से सत्तर दुकानें हैं जिसमें करीब तीस दुकानों में खुदरा एवं थोक बिक्री का कारोबार होता है. बताया जाता है कि इस बार गीजर,हिटर, रूम हिटर, ब्लोअर इत्यादि के दामों में कोई इजाफा नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर थोक खरीदारी कर बाजार में कई नये आईटम सजाये गये हैं. कारोबारियों के अनुसार अगर ठंड का हाल यही रहा तो करोड़ों रुपये का सामान स्टॉक बन कर रह जायेगा. ऊनी कपड़ों के बाजार में बढ़ी चमक ठंड की मारक स्थिति में कमी के कारण जहां इलेक्ट्रिक बाजार में उदासी है वहीं ऊनी कपड़ों के बाजार में स्वेटर, टोपी, जैकेट, बंडी इत्यादि के रेडिमेड बाजार की चमक बढ़ गयी है. शहर की सड़कों से लेकर बाजार एवं मॉल में खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. ऊनी कारोबार से जुड़े लोगों की माने तो ऊनी कपड़ों के बाजार में विगत वर्षों के बनिस्पत इस वर्ष 15 से 20 प्रतिशत का इजाफा देखा जा रहा है. फोटो: 4 पूर्णिया 8,14परिचय-8-रूम हीटर 14-ऊनी कपड़े की खरीदारी करते लोग
BREAKING NEWS
हीटर-गीजर सुस्त, ऊनी कपड़ों की बढ़ी चमक
हीटर-गीजर सुस्त, ऊनी कपड़ों की बढ़ी चमक पूर्णिया. ठंड ने इस बार इलेक्ट्रॉनिक के बाजार को गच्चा दे दिया है. हिटर, ब्लोवर, गीजर का बाजार मंदी के भंवर में फंस गया है. कारोबारी बिक्री बढ़ने के इंतजार में है लेकिन मौसम की आंख मिचौली के कारण इंतजार लंबा होता जा रहा है. ठंड का सुरते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement