दिल्ली में हमीं बोला करें अमन की बोली, यारों कभी तुम भी तो लाहौर से बोलोशहरों में तो बारूदों का मौसम है, गांव चलो वहां अमरूदों का मौसम है-राहत इंदौरी व मुनव्वर राणा ने जमायी शायरी की महफिलश्रोताओं ने चटखारे लेकर उठाया लुत्फफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरकिसने दस्तक दी ये दिल पर, कौन है. आप तो अंदर हैं, बाहर कौन है. शहरों में तो बारूदों का मौसम है. गांव चलो, यहां अमरूदों का मौसम है. रविवार को मशहूर शायर राहत इंदौरी ने जब यह नज्म छेड़ा तो श्रोता वाह-वाह कर उठे. मौका था प्रभात खबर की ओर से टाउन हॉल में आयोजित मशहूर शायर मुनव्वर राणा व राहत इंदौरी के शायरी कार्यक्रम शाम-ए-महफिल का. राहत साहब ने पठानकोट में हुए आतंकी हमले पर शेर सुनाया, ‘जो तौर है दुनिया का उसी तौर से बोलो, बहरों का इलाका है जरा जोर से बोलो. दिल्ली में हमीं बोला करें अमन की बोली, यारों कभी तुम भी तो लाहौर से बोलो’. इसके बाद उन्होंने शेर पढ़ा ‘सुना है कि सरहदों पर बहुत तनाव है क्या, कुछ पता तो करो चुनाव है क्या. जुबां तो खोल, नजर तो मिला, जवाब तो दे, मैं कितनी बार लुटा हूं. मुझे हिसाब तो दे.’ शाम-ए-महफिल का शुभारंभ करते हुए मुनव्वर राणा ने कहा कि 45 वर्षों की शायरी की जिंदगी में पहली बार भागलपुर आया हूं. फिर उन्होंने खुदा का शुक्र अदा कर कहा कि खुशनसीब है तू, मैं पूरी कायनात का भार तेरे कंधों पर …एक नज्म पढ़ा. देर रात तक शेरो-शायरी का दौर चलता रहा और टाउन हॉल में श्रोताओं के वाह-वाह गूंजते रहे. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद बुलो मंडल, सांसद कहकशां परवीन, विधायक अजीत शर्मा, मेयर दीपक भुवानिया, डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर, कुलपति डॉ रमाशंकर दुबे, प्रतिकुलपति एके राय, प्रवीण सिंह कुशवाहा, रानी चौबे आदि ने संयुक्त रूप से किया. मंच का संचालन डॉ बहादुर मिश्र ने किया. मुनव्वर राणा एवं राहत इंदौरी का बेताबी से इंतजार कर रहे श्रोताओं का जब उन्होंने अभिवादन करते हुए प्रशाल में प्रवेश किया तो श्रोताओं ने भी तालियों से स्वागत किया. दोनों शायरों का स्वागत प्रभात खबर के स्थानीय संपादक बृजेंद्र दुबे एवं प्रबंधक श्याम बथवाल ने बुके दे कर किया. इस मौके पर नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह, पूर्व मेयर डॉ वीणा यादव, सामाजिक कार्यकर्ता शाह हसन मानी, शिक्षाविद राजीवकांत मिश्रा, संस्कृतिकर्मी प्रो चंद्रेश, रमण कर्ण, अमित कुमार, प्रकाश चंद्र गुप्ता सहित शहर के गणमान्य उपस्थित थे.वाणी प्रकाशन का लगेगा स्टॉलपूर्णिया के कला भवन आयोजित कार्यक्रम में वाणी प्रकाशन का स्टॉल लगेगा. इस पर राहत इंदौरी और मुनव्वर राणा की शायरी और नज्मों से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध रहेगी.
BREAKING NEWS
दल्लिी में हमीं बोला करें अमन की बोली, यारों कभी तुम भी तो लाहौर से बोलो
दिल्ली में हमीं बोला करें अमन की बोली, यारों कभी तुम भी तो लाहौर से बोलोशहरों में तो बारूदों का मौसम है, गांव चलो वहां अमरूदों का मौसम है-राहत इंदौरी व मुनव्वर राणा ने जमायी शायरी की महफिलश्रोताओं ने चटखारे लेकर उठाया लुत्फफोटो नंबर : आशुतोष जीसंवाददाता, भागलपुरकिसने दस्तक दी ये दिल पर, कौन है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement