शीघ्र पूरा करें अन्य कार्यालय भवन का निर्माण : डीएम – जिलाधिकारी ने किया विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल (ग्रामीण) कार्यालय का उद्घाटन- धमदाहा, बनमनखी व गुलाबबाग में भी निर्माणाधीन है कार्यालय भवनपूर्णिया. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने शनिवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मरंगा स्थित पावर ग्रीड के समीप निर्मित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल (ग्रामीण) कार्यालय का शुभारंभ किया. बताया गया कि नये कार्यालय भवन का निर्माण बीआरजीएफ एवं स्टेट प्लान के तहत 26 लाख रुपये की लागत से किया गया है. नये कार्यालय में उपभोक्ताओं की सुविधा के मद्देनजर तीन काउंटर बनाये गये हैं. जिसमें नया कनेक्शन तथा लोड बढ़ाने, बिजली बिल संग्रह व शिकायत दर्ज कराने की सुविधा दी गयी है. नये भवन में सहायक अभियंता पूर्णिया ग्रामीण, कनीय अभियंता पूर्णिया ग्रामीण सहित डगरुआ एवं केनगर का कार्यालय संचालित होगा. जिलाधिकारी श्री पाल ने इस पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अन्य डिविजनों (धमदाहा, बनमनखी व गुलाबबाग) में भी निर्माणाधीन कार्यालयों का कार्य शीघ्र पूरा करने के लिए विद्युत अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया. नवनिर्मित कार्यालय भवन उद्घाटन के उपरांत जिलाधिकारी श्री पाल ने मरंगा स्थित 33/11 केभी पावर सब-स्टेशन का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित विद्युत अभियंता से यंत्रों के बाबत तकनीकी जानकारी प्राप्त की. साथ ही ब्रेड डाउन व अन्य स्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों के बाबत कई निर्देश भी दिये. 11 केभी फीडर मीटर की जानकारी प्राप्त करते हुए डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को मीटर रीडिंग के अनुसार बिजली बिल विपत्रीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही मीटर रीडिंग में लगे एजेंसी एवं ग्रामीण फ्रेंचाइजी की बैठक अगले सप्ताह बुलाने को कहा गया है. जिलाधिकारी द्वारा पावर सब-स्टेशन के पहुंच मार्ग का निर्माण करवाने के लिए विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता बलिराम सिंह, कार्यपालक अभियंता रमेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. फोटो : 2 पूर्णिया 16परिचय : अभियंता से यंत्रों की जानकारी लेते डीएम व अन्य
BREAKING NEWS
शीघ्र पूरा करें अन्य कार्यालय भवन का नर्मिाण : डीएम
शीघ्र पूरा करें अन्य कार्यालय भवन का निर्माण : डीएम – जिलाधिकारी ने किया विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल (ग्रामीण) कार्यालय का उद्घाटन- धमदाहा, बनमनखी व गुलाबबाग में भी निर्माणाधीन है कार्यालय भवनपूर्णिया. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने शनिवार को नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मरंगा स्थित पावर ग्रीड के समीप निर्मित विद्युत आपूर्ति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement