वंचितों का होगा डेटाबेस तैयार, नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर की हुई बैठक पूर्णिया. शहर से लेकर गांवों तक की सफर तय कर हर वैसे बच्चे एवं युवा का डेटाबेस तैयार किया जायेगा जो 2010 के जनगणना की सूची में वंचित रह गये हैं. इसकी तैयारी के मद्देनजर शनिवार को नगर निगम के सभागार में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में सांख्यिकी पर्यवेक्षक सुभाष कुमार, नगर आयुक्त सुरेश चौधरी के साथ इस कार्य से जुड़े कई विभागीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान अधितिकरण कार्य से जुड़े शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को डेटाबेस तैयार करने को लेकर प्रशिक्षण भी दिया गया. दरअसल सरकारी निर्देशानुसार 2010 की जनसंख्या जनगणना के दौरान छूटे हुए लोग और इस दौरान जन्म लिए बच्चे को जोड़ कर उनके पूर्ण ब्योरा के साथ डेटाबेस तैयार करना है. जानकारी के अनुसार इस कार्य को संपादित करने के लिए विभाग ने वार्डों में भी कई छोटे छोटे ब्लॉक बनाया है ताकि अधितिकरण के दौरान कोई व्यक्ति वंचित न रहे. बताया जाता है कि भविष्य के कई विकास की योजना तथा अन्य प्लानिंग के तहत सरकार ने हर एक व्यक्ति का डेटा तैयार कराने की कवायद प्रारंभ कर दिया है. जिसे लेकर शनिवार को नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्य आयोजित किया गया था. 2010 के बाद जन्मे बच्चे होंगे सूची में शामिल इस अधितिकरण कार्य में वैसे लोग जिनका नाम 2010 के जनगणना सूची में शामिल है लेकिन उसका मोबाइल नंबर संलग्न नहीं है उसका मोबाइल नंबर सूची में शामिल किया जायेगा. नये लोगों का पूर्ण ब्योरा मोबाइल नंबर सहित जनगणना सूची में शामिल कर डेटा तैयार किया जाना है. वैसे बच्चे जिनका जन्म 2010 के बाद हुआ है या फिर जिनका नाम 2010 के जनगणना के दौरान सूची बद्ध नहीं हो सका है ऐसे बच्चों का नाम भी पोपुलेशन रजिस्टर में सूची बद्ध कर उनकी पूरी जानकारी डेटाबेस में समाहित की जायेगी. छोटे-छोटे ब्लॉक बना कर होगा कार्य इस कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा पूरी पारदर्शिता एवं बारीकी के साथ कार्य निष्पादन हेतु वार्डों के परिधि में भी कई ब्लॉक बना कर इस कार्य को किया जाना है. शनिवार को बकायदा नगर निगम सभागार में उपस्थित संबंधित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को इसका प्रशिक्षण भी दिया गया है. फोटो: 2 पूर्णिया 8परिचय-प्रशिक्षण में शामिल शिक्षक
BREAKING NEWS
वंचितों का होगा डेटाबेस तैयार, नेशनल पोपुलेशन रजस्टिर की हुई बैठक
वंचितों का होगा डेटाबेस तैयार, नेशनल पोपुलेशन रजिस्टर की हुई बैठक पूर्णिया. शहर से लेकर गांवों तक की सफर तय कर हर वैसे बच्चे एवं युवा का डेटाबेस तैयार किया जायेगा जो 2010 के जनगणना की सूची में वंचित रह गये हैं. इसकी तैयारी के मद्देनजर शनिवार को नगर निगम के सभागार में एक बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement