31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सत्य के अनुशरण से ही होगा मानव कल्याण

सत्य के अनुशरण से ही होगा मानव कल्याण बीकोठी. प्रखंड की नाथपुर पंचायत के वरुणा टोला में कबीर मत का 11वां वार्षिक तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार को समाप्त हो गया. महोत्सव 31 दिसंबर से आरंभ हुआ था. इसका उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद रवींद्र कुमार तांती ने किया था. महोत्सव में पूर्णिया के अलावा सहरसा, मधेपुरा, […]

सत्य के अनुशरण से ही होगा मानव कल्याण बीकोठी. प्रखंड की नाथपुर पंचायत के वरुणा टोला में कबीर मत का 11वां वार्षिक तीन दिवसीय महोत्सव शनिवार को समाप्त हो गया. महोत्सव 31 दिसंबर से आरंभ हुआ था. इसका उद्घाटन पूर्व विधान पार्षद रवींद्र कुमार तांती ने किया था. महोत्सव में पूर्णिया के अलावा सहरसा, मधेपुरा, अररिया, कटिहार और भागलपुर जिला के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए संत सुखदेव दास ने कहा कि कबीर साहब हमेशा कहा करते थे कि मानव को सदा सत्य का अनुशरण करना चाहिए. यह सत्य है कि सत्य के अनुशरण से ही मानव का कल्याण संभव है. वक्त बीतने के साथ कबीर के वचनों की प्रासंगिकता बढ़ती जा रही है. कहा कि सत्य से ना केवल अंतर्मन स्वच्छ रहता है बल्कि जन्मों के बंधन से भी मुक्ति मिलती है. कहा कि लोग झूठ-फरेब और सांसारिक माया में फंस कर जिंदगी बरबाद कर लेते हैं और अंतिम समय में पछताने के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होता है. तीन दिवसीय महोत्सव में ज्ञान सागर दास, शालीग्राम दास, सुभा लाल दास, मोती लाल दास, अमर दास, गंगा दास, नंद किशोर दास आदि ने कबीर वाणी से लोगों को अवगत कराया. मंच संचालन रामस्वरूप दास बैरागी ने किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में बीडीओ राजीव कुमार, सीओ निशांत कुमार, बीससूत्री अध्यक्ष तारानंद सिंह, पीओ मुकेश कुमार आदि की सकारात्मक भूमिका रही. फोटो: 2 पूर्णिया 5परिचय-कार्यक्रम में उपस्थित संत और अतिथि

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें