विद्यालय भवन को तोड़ घर बना रहे हैं लोग कसबा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जवनपुर के आसपास रहने वाले लोग विद्यालय भवन की ईंट, खिड़की व दरवाजे को तोड़ अपना घर सजाने में जुटे हैं. मामले को लेकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी राजा कुमार ने जिलाधिकारी, बीडीओ व बीइओ से शिकायत दर्ज करायी है. साथ ही अधिकारियों से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की गयी है. जानकारी के अनुसार विद्यालय में पूर्व से एक पुराना भवन अवस्थित है. विद्यालय को उत्क्रमित किये जाने के उपरांत पुराने भवन के निकट ही एक नये भवन का निर्माण किया गया. नये भवन में वर्ग संचालन आरंभ होने के उपरांत स्थानीय लोगों ने पुराने भवन से ईंट, खिड़की, दरवाजा आदि निकालना आरंभ कर दिया और अब तक कई सामग्री भवन से निकाला जा चुका है. राजा ने अपने आवेदन में कहा है कि यह सारा सामान विद्यालय के समीप ही दुकान संचालन करने वाले गोपाल मंडल व मंटू मंडल द्वारा निजी भवन निर्माण के लिए हटा लिया गया है. इसके लिए अवैध रूप से विद्यालय भवन के तीसरी मंजिल को क्षति पहुंचायी गयी है. वही इस बाबत विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सावित्री कुमारी का कहना है कि अज्ञात लोगों द्वारा पुराने भवन की ईंट, खिड़की व दरवाजे की चोरी की गयी है. इस बाबत कई बार विभागीय अधिकारियों को भी लिखा गया है. वही बीइओ निभा पाल ने बताया मामले की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. फोटो: 1 पूर्णिया 27पूर्णिया: टूटा विद्यालय भवन
BREAKING NEWS
वद्यिालय भवन को तोड़ घर बना रहे हैं लोग
विद्यालय भवन को तोड़ घर बना रहे हैं लोग कसबा. उत्क्रमित मध्य विद्यालय जवनपुर के आसपास रहने वाले लोग विद्यालय भवन की ईंट, खिड़की व दरवाजे को तोड़ अपना घर सजाने में जुटे हैं. मामले को लेकर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 17 निवासी राजा कुमार ने जिलाधिकारी, बीडीओ व बीइओ से शिकायत दर्ज करायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement