नववर्ष के मौके पर प्रधान डाक घर में हुआ पौध रोपण पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर व प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में नववर्ष के मौके पर शुक्रवार को डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर कार्यालय परिसर में कुल 51 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. मौके पर अधीक्षक श्री सिंह कहा कि स्वच्छ और शुद्ध वातावरण के लिए पर्यावरण संरक्षण अनिवार्य है. पेड़-पौधे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काफी महत्वपूर्ण है. श्री सिंह ने बताया कि इससे पूर्व गत रविवार को कटिहार जिला के बरमसिया स्थित पोस्टल क्वाटर में भी पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम का उद्देश्य भविष्य की पीढ़ी के लिए स्वच्छ पर्यावरण तैयार करना है. केंद्रीय अनुमंडल पूर्णिया के डाक निरीक्षक जेसी राय ने भी पर्यावरण संरक्षण में वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला. कहा कि पौधारोपण से वायु प्रदुषण नियंत्रित हो सकेगा और लोग सांस के रूप में स्वच्छ हवा ग्रहण कर सकेंगे. स्वच्छ हवा स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है और इससे कई प्रकार के रोगों से निदान संभव हो सकेगा. वही पूर्णिया पश्चिमी अनुमंडल के डाक निरीक्षक विक्रम कुमार, अररिया जिला के फॉरबिसगंज अनुमंडल डाक निरीक्षक संजीव कुमार, कार्यालय पर्यवेक्षक संजीत कुमार भगत पोस्टमास्टर विजय कुमार वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर प्रधान डाक घर पूर्णिया व डाक अधीक्षक कार्यालय के कर्मी मौजूद थे. कर्मियों ने कहा कि नववर्ष मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता है. पौधे पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सहायक हैं. लिहाजा इसे भावी पीढ़ी के लिए उपहार के तौर पर भी देखा जा सकता है. फोटो : 1 पूर्णिया 15परिचय : पौध रोपण करते डाक अधीक्षक व अन्य
BREAKING NEWS
नववर्ष के मौके पर प्रधान डाक घर में हुआ पौध रोपण
नववर्ष के मौके पर प्रधान डाक घर में हुआ पौध रोपण पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित प्रधान डाक घर व प्रमंडलीय कार्यालय परिसर में नववर्ष के मौके पर शुक्रवार को डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ. मौके पर कार्यालय परिसर में कुल 51 फलदार व छायादार पौधे लगाये गये. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement