21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिर चढ़ कर बोला नये साल का एहसास, मस्ती में डूबा शहर

सिर चढ़ कर बोला नये साल का एहसास, मस्ती में डूबा शहर पूर्णिया. वर्ष बीतने का एहसास और नये साल के स्वागत में शहर से लेकर गांव तक की गलियां मस्ती में सराबोर रही. अमीर-गरीब सभी ने अपने-अपने तरीके से नये वर्ष का स्वागत किया. संदेश साफ था, जो बीत चुका है उसे भुला कर […]

सिर चढ़ कर बोला नये साल का एहसास, मस्ती में डूबा शहर पूर्णिया. वर्ष बीतने का एहसास और नये साल के स्वागत में शहर से लेकर गांव तक की गलियां मस्ती में सराबोर रही. अमीर-गरीब सभी ने अपने-अपने तरीके से नये वर्ष का स्वागत किया. संदेश साफ था, जो बीत चुका है उसे भुला कर नये वर्ष का नयी उम्मीद के साथ स्वागत किया जाये. वर्ष 2016 के आगमन की खुशी में गुरुवार की देर रात एक दूसरे को बधाई देने का जो सिलसिला शुरू हुआ वह शुक्रवार को अर्थात नव वर्ष के पूरे दिन जारी रहा. नये वर्ष को लेकर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. पिकनिक स्पॉट पर युवाओं ने जम कर मस्ती की तो शहर के कई नामी गिरामी मंदिरों में लोगों ने माथा टेक कर नये वर्ष में सुख, शांति, समृद्धि और अमन-चैन की दुआ मांगी. मंदिरों के बाहर तो मेला सा नजारा दिखा. चिकन और मटन की दुकान पर खूब भीड़ दिखी तो पनीर और दूध की भी कम मांग नहीं दिखी. जिन लोगों को पीने का बहाना चाहिए उनके लिए भी नया वर्ष नयी उम्मीद लेकर आया. लिहाजा शराब की दुकानें भी गुरुवार से लेकर शुक्रवार की शाम तक अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक ही गुलजार रही. मनचलों और आशिकों के लिए भी नया वर्ष बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हुआ. कुल मिला कर नया वर्ष हर दिल में उम्मीद और तरंग जगा गया. मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ शहर के कालीबाड़ी चौक स्थित काली मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, आस्था मंदिर, सिटी स्थित काली मंदिर, पूरण देवी और चुनापूर स्थित मातास्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की नव वर्ष के मौके पर सुबह से ही भीड़ लगनी शुरू हो गयी. अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर नये साल के मंगलमय होने की कामना की. मंदिरों में महिला श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक दिखी. इस दौरान गिरिजा घरों में भी ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु से प्रार्थना कर शांति की कामना की. बीती रात बारह बजते ही गिरिजा घरों में घंटा बजाकर नये साल का इस्तकबाल किया गया. वहीं मंदिरों के बाहर मेला का नजारा दिखा. खास कर बैलून बेचनेवाले अधिक संख्या में दिखे तो पानीपूड़ी, फास्टफूड और मिठाइयां की दुकान भी मंदिर के बाहर सजी. ऐसी दुकानों पर बच्चों और महिलाओं की भीड़ देखी गयी. पिकनिक स्पॉट पर जारी रहा मस्ती का दौर पिकनिक स्पॉट पर युवाओं ने डीजे की धुन पर जमकर मौज-मस्ती की. काझा कोठी, सौरा नदी तट, कारी कोसी समेत अन्य पिकनिक स्पॉट पर शहरवासियों ने पिकनिक मनाकर लजीज व्यंजन का आनंद उठाया. काफी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ इन स्थलों पर जाकर घरेलू व्यंजनों का एक साथ बैठकर लुत्फ उठाया. कहीं चिकेन फ्राई,कहीं मटन तो कहीं शुद्ध शाकाहारी व्यंजन की चटपटे खुशबू से पिकनिक स्पॉट का वातावरण सुगंधित हो उठा. पूर्णिया कॉलेज के छात्रों ने लॉ कॉलेज के पास गुरुवार की शाम से ही डीजे के धुन पर जो थिरकना शुरू किया वह शुक्रवार को भी जारी रहा. राजेंद्र बाल उद्यान में बच्चों की ज्यादा भीड़ रही. अपने अभिभावकों के साथ आये बच्चों ने राजेंद्र बाल उद्यान में झूला समेत अन्य मनोरंजन के साधनों का भरपूर उपयोग किया. बच्चे अपने निराली दुनिया में मस्त रहे और नये वर्ष के पहले दिन के पल-पल को अपने अंदाज में जीने की कोशिश की. मौसम ने कहा हैप्पी न्यू ईयर नये वर्ष के आनंद में इस वर्ष मौसम ने भी दिल खोल कर साथ दिया. गुरुवार की देर रात अचानक घना कोहरा छा गया. इसके बाद सुबह में खिली-खिली धूप में सचमुच लोगों को हैप्पी न्यू ईयर का एहसास करा गया. दरअसल हाल के दिनों में हर दिन मौसम के बदलते तेवर में लोगों में नये दिन को लेकर संशय की स्थिति बरकरार थी. लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने पूर्व में ही पहली जनवरी को मौसम खुशगवार रहने की संभावना जतायी थी जो सच साबित हुआ. शुक्रवार को सुबह खिली धूप पूरे दिन अपने तेवर के साथ बरकरार रहा. इस गुनगुने धूप में लोगों ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ इस खास दिन का जमकर आंनद लिया. सड़कों पर रेसर और उचक्के रहे सक्रिय मौका कोई भी खास हो उचक्कों और आशिकों के लिए विशेष तौर पर महत्वपूर्ण हो जाता है. खास दिन के आड़ में मस्ती तो होती ही है अधूरे ख्वाब और हसीन सपने भी पूरे होने की उम्मीद रहती है. हालांकि पुलिस की सक्रियता की वजह से कई उचक्कों के अरमान वक्त के साथ ही बह गये. महिला थानाध्यक्ष मेनका रानी के नेतृत्व में गुरुवार के शाम से ही महिला पुलिस भी सक्रिय दिखी. हालांकि उमंग और उत्साह में मस्त कुछ युवा सड़कों पर रेसिंग से बाज नहीं आये. शुक्र यह है कि कहीं से कोई बड़ी अप्रिय वारदात की खबर नहीं आयी. सिटी -पूर्णिया मार्ग पर घंटों लगा रहा जाम शहर की सभी सड़कें सिटी के प्राचीन पूरण देवी मंदिर की तरफ शुक्रवार को मुड़ी नजर आयी. सूर्य की किरणों के साथ लोग घरों से निकल मां पुरण देवी के दर्शन को चल पड़े थे. पूर्णिया सीटी के तरफ जाने वाले सभी मार्गों पर घंटों जाम का नजारा बना रहा. हालांकि कुछ देर तक भीड़ के सामने पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही. बाद में सदर थाना पुलिस के जवानों की मुस्तैदी से गाडि़यां सरकती रही. जाम का नजारा अन्य मंदिरों के ईद-गिर्द भी नजर आया. फोटो: 1 पूर्णिया 3-कालीबाड़ी में पूजा के लिए पहुंचे लोग 4-मंदिर के बाहर लगा मेला का नजारा 5-पंचमुखी मंदिर के बाहर प्रसाद खरीदते लोग 6-राजेंद्र बाल उद्यान में मस्ती करते बच्चे 7-पिकनिक मनाता परिवार 8-राजेंद्र बाल उद्यान में खाना पकाती महिला 9-सड़कों पर रहा मेले का नजारा 10-माता स्थान में यूं उमड़ी भीड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें