प्रवर्तन निदेशालय ने की अपराधी सुरेश नट की संपत्ति जब्त प्रतिनिधि, पूर्णिया. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सहायक निदेशक एसएस पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे सदर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान टोला में मानव तस्करी से जुड़े सरगना सुरेश नट के घर छापेमारी की गयी. हालांकि उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था. लेकिन ताला तोड़ कर पदाधिकारी अंदर घुसे और घंटों मकान की तलाशी ली. तलाशी के बाद तीन कट्ठा जमीन में बने पक्का मकान को सील कर दिया गया. इस मौके पर पुलिस और दंडाधिकारी के रूप में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सीओ अनिल कुमार मौजूद थे. थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरेश नट पर देह व्यापार के जरिये अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. मनी लॉड्रिंग एक्ट के तहत हुई कार्रवाई सुरेश नट के खिलाफ प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट 2002 के तहत कार्रवाई हुई. इसके तहत थाना नंबर 97, खेसरा नंबर 47, खाता नंबर 168, मौजा लखनझड़ी में मकान सहित जमीन को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किया गया है. आसपास के लोगों की मानें तो तीन साल पहले जमीन सहित मकान सुरेश नट द्वारा खरीदा गया था. सुरेश नट कभी-कभी यहां आया करता था. खास बात यह है कि इस कार्रवाई की भनक संभवत: सुरेश नट को पहले लग गयी थी. यही वजह थी कि करीब एक सप्ताह पहले ही उसमें रह रहे किरायेदारों से घर को खाली करा दिया गया था. मानव तस्करी से जुड़ा है सुरेश नट सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सुरेश नट मूलत: खगड़िया जिला के बखरी का रहने वाला है. लेकिन उसका मानव तस्करी का कारोबार न केवल गया, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी, बल्कि पूर्णिया और कटिहार में भी फैला हुआ है. सीतामढ़ी में उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा भी दर्ज है. जानकार बताते हैं कि जिस्मफरोशी के कारोबार में सुरेश नट ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. उसके कई शागिर्द पूर्णिया के गुलाबबाग और कटिहार मोड़ पर आज भी मानव तस्करी के कारोबार से जुड़े हुए हैं. सुरेश का कब्रिस्तान टोला के मुन्नी खातून से करीब का रिश्ता रहा है. यही करीबी सुरेश को पूर्णिया तक खींच लायी और मानव तस्करी के व्यापार से जुड़ गया. फोटो:- 31 पूर्णिया 19 एवं 20परिचय:- 19- कब्रिस्तान टोला स्थित सुरेश नट का सील किया गया घर 20- घर का अंदरूनी हिस्सा
BREAKING NEWS
प्रवर्तन निदेशालय ने की अपराधी सुरेश नट की संपत्ति जब्त
प्रवर्तन निदेशालय ने की अपराधी सुरेश नट की संपत्ति जब्त प्रतिनिधि, पूर्णिया. प्रवर्तन निदेशालय द्वारा सहायक निदेशक एसएस पांडेय के नेतृत्व में गुरुवार को दोपहर लगभग तीन बजे सदर थाना क्षेत्र के कब्रिस्तान टोला में मानव तस्करी से जुड़े सरगना सुरेश नट के घर छापेमारी की गयी. हालांकि उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement