पूर्णिया : एक बार फिर से गुलाबबाग व्यावसायिक मंडी के व्यवसायी, किसान व मजदूर खुद को ठगा महसूस करने लगे हैं. तकरीबन तीन सप्ताह पहले सड़क निर्माण को लेकर मिला आश्वासन आज भी हकीकत से दूर है. जर्जर सड़कों से उड़ते धूल के बीच सड़क निर्माण की उम्मीद क्षीण नजर आ रही है.
दरअसल पिछले पांच दिसंबर को मंडी के प्रशासनिक भवन में सांसद संतोष कुशवाहा एवं स्थानीय व्यवसायियों के साथ हुई बैठक के दौरान मौजूद सदर एसडीएम सह नोडल पदाधिकारी कृषि उत्पादन बाजार समिति रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने मंडी के मुख्य सड़क निर्माण कार्य की प्रक्रिया एक सप्ताह में प्रारंभ होने का आश्वासन दिया था. इस आश्वासन के बाद मंडी की फिजां में एक नयी उम्मीद जगी थी. लेकिन करीब तीन सप्ताह गुजरने के बाद भी सड़क निर्माण को लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं होने से एक बार फिर से कारोबारियों में निराशा व्याप्त है.