28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड का कहर जारी, अलाव पर अधिकारी की बेरुखी भारी

ठंड का कहर जारी, अलाव पर अधिकारी की बेरुखी भारी प्रतिनिधि, पूर्णियाजिले में सर्दी का कहर जारी है. वहीं सरकारी अलाव पर पदाधिकारियों की बेरुखी भारी है. जिला आपदा प्रबंधन शाखा की मानें तो जिले में कुल 30 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. लेकिन स्थानीय लोग प्रशासनिक दावे को सच्चाई से कोसों […]

ठंड का कहर जारी, अलाव पर अधिकारी की बेरुखी भारी प्रतिनिधि, पूर्णियाजिले में सर्दी का कहर जारी है. वहीं सरकारी अलाव पर पदाधिकारियों की बेरुखी भारी है. जिला आपदा प्रबंधन शाखा की मानें तो जिले में कुल 30 स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. लेकिन स्थानीय लोग प्रशासनिक दावे को सच्चाई से कोसों दूर बताते हैं. लोगों की मानें तो कुछ एक जगहों को छोड़ कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है.केवल फाइलों में ही अलाव जल रही है.वही अलाव के लिए आवंटित राशि से सरकारी पदाधिकारियों की जेब गर्म हो रही है.अलाव के लिए क्या है प्रावधानसरकार द्वारा जारी निर्देश के तहत आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अधिक ठंड पड़ने पर अलाव की व्यवस्था की जाती है.अलाव की व्यवस्था तब होनी है, जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस अथवा उससे कम हो जाये.या फिर अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से कम रहे.अंचल क्षेत्र में संबंधित अंचलाधिकारी तथा नगर निकाय में कार्यपालक पदाधिकारी को अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करनी है.अलाव की व्यवस्था के लिए सर्वप्रथम अधिकारियों द्वारा स्थल का निर्धारण किया जाता है.जिसमें मूल रूप से बस पड़ाव, अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित मुख्य सार्वजनिक स्थल शामिल हैं.सरकार ने इसके लिए फिलहाल जिले को 1.50 लाख रुपये भी आवंटित किया है.साथ ही राशि की कमी होने पर पुन: सरकार की ओर से आवंटन का भी प्रावधान है.जिला स्तर पर आवंटित राशि का उप आवंटन जिला कार्यालय से किया जाता है.अंचल के मांग व क्षेत्र के अनुरूप यह उप आवंटन करना होता है.पुन: अंचल कार्यालय द्वारा राशि की कमी होने पर जिला कार्यालय से राशि आवंटित किया जाता है.06 अंचलों में अब भी व्यवस्था नदारदसरकारी आंकड़ों की मानें तो जिले के 14 में से कुल 08 प्रखंडों में कुल 30 स्थानों पर प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है.लेकिन इसके अलावा शेष 06 अंचल व तीन नगर निकाय क्षेत्र में भी अलाव की व्यवस्था नदारद है.जिसमें नगर निगम भी शामिल है.इन शेष अंचल व नगर निकाय में अलाव की व्यवस्था अभी भी फाइलों में ही कैद है और इस पर अब तक कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.गौरतलब है कि इस बार जिले में सर्दी का प्रवेश थोरी देर से हुआ है, लेकिन आगाज काफी जबरदस्त रहा है.सर्द के मद्देनजर अब तक प्रशासन द्वारा सभी सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था हो जानी चाहिए थी.लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है.अलाव नहीं रहने के कारण विशेष रूप से गरीब तबके के लोग मसलन रिक्शा चालक, ठेला चालक, ऑटो चालक आदि को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.वही कई लोग बीमार भी पड़ रहे हैं.ठंड ने बढ़ायी कपकपीजिले में ठंड और कोहरे का प्रकोप बीते एक पखवाड़े से जारी है.मूल रूप से सर्दी से 14 दिसंबर से अपना असल रूप दिखाना शुरू किया और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है.वही अधिकतम तापमान भी 23 डिग्री को पार नहीं कर पा रहा है.ऊपर से पछुआ हवा लोगों को कंपकपाने के लिए काफी है.शाम ढ़लते ही बाजार में चहल-पहल थम सी जाती है.मजबूरी वश ही लोग शाम के बाद घर से बाहर निकलते हैं.सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को उठानी पड़ रही है. इसके अलावा फुटपाथ और रेन बसेरा में रह रहे लोगों के लिए भी दिसंबर की रात काटे नहीं कट रही है.इस वर्ष का सबसे कम तापमान 26 दिसंबर को दर्ज हुआ, जब तापमान 06 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.लेकिन हैरत की बात है कि अधिकारी अभी भी अलाव को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं.08 अंचलों में जिन 30 स्थलों पर अलाव की व्यवस्था हुई है, वही भी गरीब के शरीर के बजाय अधिकारी की जेब गर्म करती अधिक नजर आ रही है.30 स्थलों जल रहे हैं सरकारी अलावविभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में जिले के 08 अंचल क्षेत्र में कुल 30 स्थानों पर सरकारी अलाव जल रहे हैं.इसमें जलालगढ़ अंचल में बस पड़ाव, अस्पताल व धर्मशाला शामिल है.वही केनगर में केनगर चौक, बनभाग चौक, काझा चौक व गोकुलपुर चौक पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.डगरुआ अंचल में बस पड़ाव व अस्पताल में अलाव जल रही है.बैसा में रौटा बस पड़ढ़व, ऑटो स्टैंड व पीएचसी में अलाव की व्यवस्था की गयी है.धमदाहा में नेहरू चौक, धमदाहा चौक, रेफरल अस्पताल व मीरगंज चौक पर सरकारी अलाव जलाया जा रहा है.भवानीपुर में बजरंगबली स्थान, बस पड़ाव व अस्पताल में अलाव की व्यवस्था की गयी है.श्रीनगर में को-ऑपरेटिव बाजार, अस्पताल व जगेली चौक पर अलाव जलाया जा रहा है.वही नगर पंचायत बनमनखी में चकला बस पड़ाव, चीनी मिल बस पड़ाव, अंबेदकर चौक, स्टेशन शहीद चौक, नेहरू चौक, अनुमंडलीय अस्पताल, वीर कुंवर सिंह चौक व चीनी मिल रोड में जोगेंद्र सहनी की दुकान के पास अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.लेकिन लोगों की मानें तो सरकारी दावे केवल खोखले हैं.सरजमीन पर अलाव की व्यवस्था अब तक सुनिश्चित नहीं हो सकी है.निजी व्यवस्था से जल रहा है अलावसर्दी कड़क मिजाज है और प्रशासन की बेरुखी बरकरार है.ऐसे में ठंड से निजात पाने के लिए लोग जुगाड़ तकनीक का सहारा ले रहे हैं.ऐसा नहीं है कि अलाव नहीं जल रहे, लेकिन जो जल रहे हैं वे सभी निजी व्यवस्था के तहत जलाये जा रहे हैं.वही गरीब तबके के लोग किसी प्रकार कूड़ा-कचरा जला कर ही ठंड से मुकाबला कर रहे हैं.चर्चा तो यह है कि सरकारी अधिकारी निजी अलाव को सरकारी रूप देकर अपनी जेब गर्म करने में जुटे हैं.यही कारण है अचंल कार्यालयों में भी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि सरकारी अलाव की व्यवस्था कहां की गयी है.वही वरीय अधिकारियों द्वारा भी अब तक अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा कनीय अधिकारी के दावों की जांच को लेकर कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गयी है.अभी जारी रहेगा सर्द का कहरजिले में सर्द का कहर अभी जारी रहने के आसार हैं.मौसम विशेषज्ञों व विभाग के अनुसार अगले एक माह तक तापमान में कोई उछाल आने की उम्मीद नहीं है.जनवरी के पूरे माह में सर्दी का प्रकोप बरकार रहने की उम्मीद जतायी गयी है.तापमान अधिकतम 23 व न्यूनतम 06 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.वही सामान्य दिनों में भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस की सीमा के बीच ही रहने की उम्मीद है.जाहिर ऐसे में लोगों की मुश्किलें कम होने के बजाय और भी अधिक बढ़ सकती है.इस बीच शीतलहर और कोहरा किसानों के लिए भी परेशानी का सबब बन सकता है.विशेष रूप से आलू, सरसों व गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है.हालांकि लोगों के लिए अच्छी खबर यह है कि 01 जनवरी को अच्छी धूप खिलने की उम्मीद है, जिससे मौसम खुशगवार रह सकता है.साथ ही जनवरी माह के अधिकतर दिनों में धूप खिलने के आसार हैं, जो लोगों को कुछ राहत दे सकता है.टिप्पणीसभी चयनित स्थलों पर सरकारी अलाव जलाये जा रहे हैं, निजी अलाव का दावा खोखला है.निगरानी हेतु अलग से व्यवस्था की जा रही है.साथ ही अन्य अंचलों में भी शीघ्र ही अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी.अजय कुमार ठाकुर, वरीय उप समाहर्ता सह प्रभारी पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन, पूर्णियाफोटो: 30 पूर्णिया 9-ठंड में अलाव तापते लोग 10, 11-ठंड में जाते सवारी वाहन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें