बंट रहा था पासबुक, सो रहे थे कर्मचारी प्रतिनिधि, पूर्णियाबुधवार को नगर निगम के सभागार में आइएसएसडीपी एवं राजीव आवास योजना के 270 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया. पासबुक वितरण कार्य सदर विधायक विजय खेमका, मेयर कनीज रजा, डिप्टी मेयर संतोष यादव के हाथों संयुक्त रूप से किया गया. शिविर में वार्ड संख्या 20, 25, 26, 29, 32, 33 के लाभुकों के साथ वार्ड पार्षद भी उपस्थित थे. इस दौरान नगर आयुक्त सुरेश चौधरी ने आवास योजना से जुड़े लाभुकों को योजना एवं आवास निर्माण से जुड़ी जानकारी दी. निगम के सभागार में सदर विधायक से लेकर मेयर, डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त पासबुक वितरण में व्यस्त थे, वहीं दूसरी तरफ वार्ड संख्या 46 के नीलगंज कोठी के वैसे गरीब जिन्हें खाद्य सुरक्षा की सूची में तो जोड़ दिया गया है, लेकिन पासबुक नहीं मिला था, संबंधित अधिकारी के दरवाजे पर खड़े थे और संबंधित अधिकारी निगम के कर्मचारी राजेश झा मस्त नींद में धूप का मजा ले रहे थे. क्या था मामला उपलब्ध जानकारी अनुसार राशन कार्ड के लिए निगम कार्यालय पहुंचे गरीब निगम के वार्ड संख्या 46 स्थित नीलगंज कोठी से आये थे. इन्हें अब तक खाद्य सुरक्षा के तहत मिलने वाला राशन कार्ड नहीं मिल पाया था. इनके शिकायत के बाद प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ब्रजेश सिंह के पहल पर बुधवार को इन्हें राशन कार्ड मिलना था. लेकिन जब वे निगम पहुंचे तो अधिकारी सो रहे थे. आपूर्ति विभाग के कर्मचारी ने किया वितरण मौके पर मौजूद नीलगंज कोठी निवासी मो मोहिद, मो इमरान, मो करीम सहित दर्जनों महिलाओं ने बताया कि करीब एक वर्ष से राशन कार्ड के लिए चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी द्वारा लौटा दिया जाता था. थक हार कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को सूचना देने के बाद आज बुलाया गया, लेकिन कार्ड वितरण से संबंधित अधिकारी द्वारा टाल मटोल किये जाने के बाद आपूर्ति कार्यालय के कर्मचारी सुमन कुमार ने कार्ड वितरण किया. सूची पर मिला राशन, अक्टूबर में किया बंदमो करीम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा की सूची पर उन्हें डीलर द्वारा दस्तखत करा कर राशन दिया जाता था. लेकिन पिछले अक्टूबर माह से राशन कार्ड की मांग होने लगी और परची के अभाव में राशन बंद कर दिया गया. गौरतलब है कि खाद्य सुरक्षा के तहत बने उपभोक्ता सूची के तहत सभी सभी कार्ड वर्ष 2014 में ही वितरण कर दिये गये थे. लेकिन अब नीलगंज के सैकड़ों लोगों को न तो कार्ड मिला था, न परची. ग्रामीणों की मानें तो अगर आपूर्ति विभाग का कर्मचारी मौजूद नहीं रहते तो आज भी लौटना पड़ता. फोटो:- 30 पूर्णिया 07 एवं 08परिचय:- 07- आवास योजना के लाभुक को पासबुक देते मेयर, कनीज रजा08- राशन कार्ड कार्यालय में नींद लेते कर्मचारी राजेश झा, उपस्थित उपभोक्ता
BREAKING NEWS
बंट रहा था पासबुक, सो रहे थे कर्मचारी
बंट रहा था पासबुक, सो रहे थे कर्मचारी प्रतिनिधि, पूर्णियाबुधवार को नगर निगम के सभागार में आइएसएसडीपी एवं राजीव आवास योजना के 270 लाभुकों के बीच पासबुक का वितरण किया गया. पासबुक वितरण कार्य सदर विधायक विजय खेमका, मेयर कनीज रजा, डिप्टी मेयर संतोष यादव के हाथों संयुक्त रूप से किया गया. शिविर में वार्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement