ओवरलोडेड ट्रकों से वसूले गये पांच लाख रुपये
धमदाहा/रूपौली/सरसी : अनुमंडल क्षेत्र के धमदाहा, रूपौली और सरसी में स्टेट हाइवे पर परिवहन विभाग और पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को ओवरलोडेड भारी वाहनों के खिलाफ सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें से 20 वाहन टीकापट्टी, 20 वाहन धमदाहा और 10 वाहन सरसी क्षेत्र में पकड़ा गया.
अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पदाधिकारी पवन कुमार मंडल व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस एच फाकरी कर रहे थे. इस अभियान में कुल 50 ओवरलोडेड वाहनों से जुर्माना के रूप में 05 लाख रुपये की वसूली की गयी. टीकापट्टी में 02 ट्रक के चालक के नहीं रहने से ट्रक को स्थानीय थाना को सुपुर्द कर दिया गया.
इस मौके पर डीटीओ अनिल कुमार, माइनिंग ऑफिसर एम रहमान, मोबाइल पुलिस ऑफिसर शैलेंद्र कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार, टीकापट्टी थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी, अंचल अधिकारी सत्येंद्र कुमार मधुकर आदि शामिल थे.