21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लूट की बाइक का सत्यापन, प्राथमिकी दर्ज

लूट की बाइक का सत्यापन, प्राथमिकी दर्जजानकीनगर. एक सप्ताह पूर्व जानकीनगर थाना कांड संख्या 132/15 के नामजद अभियुक्त अरुण मेहता और पप्पू मेहता के गिरफ्तारी के साथ जब्त की गयी बाइक का सत्यापन कराने में थानाध्यक्ष देवराज राय ने सफलता हासिल की है. जब्त की गयी बाइक बीआर 11 डी 4213 काले रंग की हीरो […]

लूट की बाइक का सत्यापन, प्राथमिकी दर्जजानकीनगर. एक सप्ताह पूर्व जानकीनगर थाना कांड संख्या 132/15 के नामजद अभियुक्त अरुण मेहता और पप्पू मेहता के गिरफ्तारी के साथ जब्त की गयी बाइक का सत्यापन कराने में थानाध्यक्ष देवराज राय ने सफलता हासिल की है. जब्त की गयी बाइक बीआर 11 डी 4213 काले रंग की हीरो होंडा तथा बिना नंबर की टीवीएस कंपनी की स्परोट बाइक के बारे में जानकारी उपलब्ध कराते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना नंबर की बाइक जो अरुण मेहता गंगापुर के घर से बरामद की गयी है ,वह भी चोरी की गयी थी. इस बाइक को मधेपुरा जिला अंतर्गत भर्राही थाना से छीनी गयी थी. इस संबंध में 13 जुलाई 15 को भर्राही थाना कांड संख्या 389/15 दर्ज किया गया था. थानाध्यक्ष ने बताया कि दूसरी बाइक जिसका नंबर बीआर 11 डी 4213 है अभी उसका सत्यापन नहीं हो पाया है. दूसरी गाड़ी की सत्यापन में पुलिस लगी है.जानकीनगर थाना अंतर्गत कांड संख्या 148/15 दोनों अपराधियों के खिलाफ चोरी की बाइक रख कर बेचने के खिलाफ अलग से मामला दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें