पूर्णिया. : सदर अस्पताल परिसर में राज्य स्वास्थ्य समिति एवं यूनिसेफ के सौजन्य से टीकाकरण के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से टीकू टॉक शो का आयोजन किया गया. इसमें इस टॉक शो के माध्यम से लोगों को जागरुक किया गया. चर्चित टॉक शो पटना से शुरु होकर सोनपुर के रास्ते पूर्णिया पहुंचा है.
अब तक जिले के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं. यह है टीकू टॉकटीकू टॉक शो नियमित टीकाकरण पर आधारित वकालत है. इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद कार्यक्रम में परिचर्चा,क्विज एवं जादू शो के माध्यम से जोड़ कर लोगों को नियमित टीकाकरण के प्रति जागरुक करना है.
इस मौके पर जादूगर पी के सिंह ने टीकाकरण पर आधारित जादू दिखाया. इस मौके पर बच्चों के नौ जानलेवा बीमारियों पोलियो,टीबी,काली खांसी,डिप्थिरिया,टेटनस,खसरा,जेई,हिब,और हेपेटाइटिस बी के बारे में विभिन्न जादूई खेलों के माध्यम से लोगों को समझाया. कार्यक्रम को किया संबोधितकार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ उपेंद्र तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से नियमित टीकाकरण का दायरा बढ़ेगा.
उन्होंने लोगों को टीकाकरण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. इस मौके पर यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ निपूण गुप्ता ने बताया कि नियमित टीकाकरण का कवरेज पिछले कुछ वर्षों में विस्तार हुआ है. जो राष्टीय औसत से बेहतर हुआ है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष पूरे बिहार में 28 लाख बच्चे का जन्म होता है,
जिनमें नौ लाख बच्चे टीके लगे होते है या नहीं भी लगे होते हैं. इस लिए यह ध्यान रखना जरुरी है कि टीकाकरण में एक भी बच्चे नहीं छुटे. उन्होंने लोगों से अपील की कि इस काम मे सबों की भूमिका महत्वपूर्ण है. इसलिए टीकाकरण में अपनी योगदान दें. फोटो:- 24 पूर्णिया 30परिचय:- कार्यक्रम में जादू दिखाते जादूगर