प्रखंडों में ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मना श्रीनगर. पैदाइश-ए-मोहम्मदी की खुशी में लोगों ने जुलूस निकाल कर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनायी. बारहवीं शरीफ एवं जुलूस-ए-मोहम्मदी में प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया. ईद मुलादुन्नी के काफिला में मजरा, औडि़या, फरयानी, कदगांवां, रहिम्पुर, मनकोल, बसगड़ा, जगैली, तारानगर, बलुआ मुसलिम टोला, खुट्टी हसैली, उफरैल, पैम्पाड़ा, कजरा, बैलबाड़ी, ईदगाह टोला, श्रीनगर कोऑपरेटिव बाजार के लोगों ने हिस्सा लिया. ईद मिलादुन्नबी का काफिला जगैली चौक, कदगावां चौक, फरयानी चौक, मजरा, ओडि़या मार्ग का भ्रमण करते हुए जगैली मैदान में इकट्ठा हुई. बाद में सभी गांव से आये जुलूस में शामिल लोगों ने श्रीनगर एवं कोऑपरेटिव बाजार मार्ग रास्ते का भ्रमण करते हुए श्रीनगर राजकीय उच्च विद्यालय के मैदान में लगे मंच पर उलेमा के तकरीर के बाद जुलूस का समापन हुआ. इस मौके पर मंच पर तकरीर के दौरान मौलाना, गयासुद्दीन, मसरूर रजा नईमी, मौलाना मंजूर आलम, हाफीज इजहार आलम, मौलाना अखलाक, मो इम्तियाज आलम आदि मौजूद थे. वक्ताओं ने कहा कि मोहम्मद साहब जैसे पैगंबर आज तक दुनिया में ना आया और ना आयेगा. उधर कसबा प्रखंड क्षेत्र के सधुवैली गांव में जुलूस आयोजन कर्ता बिलाल, शहजाद, राजा आदि ने बताया कि जुलूसे मोहम्मदी का काफिला मथोर, जियंगंज, कोआ टोला, बथनाहा, कमालपुर, टकटकिया आदि जगहों का भ्रमण कर पैदाइश ए मोहम्मदी की खुशियां मनायी गयी. फोटो: 24 पूर्णिया 17परिचय-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस निकालते लोग कसबा प्रतिनिधि अनुसारअल्लाह ताला के आखिरी पैंगबर हजरत मोहम्मद सल्लम के मोने पैदाईश पर अकीदतमंद मुसलमानों के पैगंबर साहब को खिराजे अकीदत पेश किया गया. मुखतलिफ मस्जिदों व मदरसों में जश्नइदमिलादून्नबी जोश व खरोश के साथ मनाया और भव्य जुलूस मोहम्मदी निकाल कर उनके बताये हुये मार्गों पर चलने का अज्ज्म लिया. वहीं मोहम्मद साहब की जयंती गांजे -बाजे के साथ धूमधाम से मनायी गयी. सुबह जुलूस मोहम्मदी निकाला जिसमें हजारो की तायदाद में सधुबेली ,बनेली ,गूरही ,पंचायतों से जुलूस मदरसा पहुंचा. इस मौके पर मौलाना अफरोज आलम ,सहबाज रजा ,मो रमजान अली ,मो इसतीयाक ,हफीज सोहल रजा ,अब्दुल गफ्फर ,हफीज ,साहिदरजा ,मौलाना शाहिद रजा आदि मौजूद थे. फोटो: 24 पूर्णिया 18परिचय-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस में शामिल लोग केनगर प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड के सभी अठारह पंचायतों में जुलूस निकाल कर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस ईद मिलादुनबी का उत्सव अमन -शकून के साथ मनाया गया . सबूतर मदरसा से साहिल उर्फ बबलू के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया . बनभाग से हाजी सफिक आलम की मौजूदगी में तथा हाट धनहरा से मौलाना मुबारक व कादिर की देख रेख में जुलूस निकाला गया .इस मौके पर मोहम्मद आलम , इमतियाज गुल , मूर्तजा आलम मोइनुद्दीन , मोहम्मद छोटू एवं मोहम्मद मुन्ना आदि मौजूद थे.फोटो– 24 पूर्णिया 19परिचय-सबूतर से निकले जुलूस में शामिल लोगधमदाहा प्रतिनिधि अनुसार इसलाम धर्म के पैगम्बर मोहम्मद साहव के जन्म दिन पर ईद ए मिलादुन्नवि पर्व पर प्रखंड क्षेत्र के कुकरोन पंचयात एवं डोकवा तरौनी नीरपुर आदि जगहों से जुलुस निकल कर धमदाहा हाई स्कूल क्रीड़ा मैदान में पहुंच कर मिलन के बाद उनके जन्म दिन पर कुरान आदि पर चर्चा की गयी. जुलुस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात थे. डगरूआ प्रतिनिधि अनुसार पैगंबरे इसलाम के जन्म दिन के अवसर पर प्रखंड स्थित इंदिरा गांधी मेमोरियल उच्च विद्यालय के समीप जुलूसे मुहम्मदी का काफिला एकत्र हुआ. इसमें प्रखंड के सभी पंचायत के लोगों ने भाग लिया. जुलूस में लोगों ने हाथों में झंडे बैनर लेकर हजरत पैगंबर मोहम्मद के नारे बुलंद किये. मंच पर उपस्थित उलेमाओं ने सभा को संबोधित करते हुए इसलाम धर्म के बारे में हजरत पैगंबर द्वारा दिये गये तकरीर की पादों को ताजा किया. इसके साथ ही पैगंबर मुहम्मद सल लल्लाहो अलैहि व सल्लम ने किस तरह दुनिया में अमन, चैन, शांति व भाइचारे के लिए दुआ की थी. उसकी जानकारी लोगों को दी गयी. ‘विश्व शांति दिवस’ के रूप में 24 दिसंबर को मनाने की अपील भी की गयी. जुलूस के सफल बनाने में मुख्य वक्ता हाजी मो नईमुद्दीन, मौलाना मो इसमाइल, मौलाना मोहसीन, मुफ्ती शाबीर रजा, मौलाना शमशीर, मुखिया नसीमुद्दीन, अशफाक चौधरी, जुबैर अंसारी, आफताब, अब्दुस कुद्दुस, मुस्ताक, नसीम, यूसुफ, जुबैर आलम, गुलाम सरवर, शाहबाज, वसीकुरर्हमान सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया. फोटो: 24 पूर्णिया 20परिचय-ईद मिलादुन्नबी पर जुलूस में शामिल लोग बैसा प्रतिनिधि अनुसार बारह रब्बी अव्वल के मौके पर मुसलीम अकीदतमन्दों ने जुलुस निकाल कर खुशी का इजहार किया. इनका मानना है हमारे नबी सल्लाहु अलैह व सल्लम का पैदाइस आज ही के दिन हुआ. लोगों को एक दूसरे के हुकुक के बारे में सही तरीका बताया. जब नबी इस दुनिया में आऐ तो लोगों को बताया कि सब इंसान आपस में भाई – भाई है. इसलिए आपस में मोहब्बत फैलाओ सब कोई अमन व चैन से रहो . कोई किसी से नफरत न करो. अहंकार छोड़कर मोहब्बत फैलाओ. कमजोरों से नरम से पेश आओ. झूठ मत बोलो. धोखा मत दो. किसी का हक मत दबाओ. जैसी महत्वपूर्ण बातों की तालीम दी. उक्त बातें मौलाना फजलुरर्हमान ने पश्चिम टोला सिरसी में आयोजित मिलादुननबी में बोल रहे थे. उसके बाद जुलूस निकाल कर सिरसी हाट, धुसमल हाट. बौलान, मजगामा आदि जगहों का भ्रमण कर खुशी का इजहार किया गया. इस मौके पर सिरसी उपमुखिया हसनेन आलम, मुनाजीर आलम, गुलाम रसुल, मो साजीद, तौकीर सहित हजारों की संख्या में अकीदतमंद मुसलमान जुलूस में मौजूद थे. फोटो: 24 पूर्णिया 21बायसी प्रतिनिधि अनुसार प्रखंड अंतर्गत ईद मिलादुननवी बारहवीं रवीउल अव्वल हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लम ला हो ताला अलय हे वोसल्लम के जन्म दिन के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जानकारी अनुसार सभी 17 पंचायत के मुसलिम समुदाय के लोग गाजे-बाजे के साथ बायसी तनजीमूलत मुसलूमिन मदरसा आये और वहां से एक बड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस को बायसी पूरब चौक होता हुआ पश्चिम चौक पहुंचे फिर वहां से जुलूस पानीशदरा चौक गया और वहां से वापस ब्लॉक होता हुआ फिर पुन: तनजीमूल मुसलूमिन मदरसा पहुंचे. पानीशदरा चौक पर वहां के स्थानीय लोगों द्वारा शरबत की व्यवस्था की गयी थी. हर मदरसे को रंगीन कागजों द्वारा सजाया गया था. जुलूस में सैकड़ों ट्रैक्टर व चार चक्के की सवारी गाड़ी थी. जुलूस में लाखों लोगों ने हिस्सा लिया.
BREAKING NEWS
प्रखंडों में ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मना
प्रखंडों में ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मना श्रीनगर. पैदाइश-ए-मोहम्मदी की खुशी में लोगों ने जुलूस निकाल कर ईद मिलादुन्नबी की खुशियां मनायी. बारहवीं शरीफ एवं जुलूस-ए-मोहम्मदी में प्रखंड क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया. ईद मुलादुन्नी के काफिला में मजरा, औडि़या, फरयानी, कदगांवां, रहिम्पुर, मनकोल, बसगड़ा, जगैली, तारानगर, बलुआ मुसलिम टोला, खुट्टी हसैली, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement