पूर्णिया : जब तलक दुनिया रहेगी, आदम जात रहेगा, पैंगंबरे इसलाम का नाम रहेगा. उन्होंने दुनिया को प्रेम, भाईचारा, सद्भाव और इनसानियत का संदेश दिया. आज सारी दुनिया में पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर इनसानियत, प्रेम, भाईचारा व सद्भाव के संदेश के लिए अजीमोशान जुलूस निकाला जा रहा है,
ताकि जब तलक धरती रहे इनसानियत और सद्भाव बरकार रहे. उक्त बातें मुफ्ती जुबेर आलम ने कही. गुरुवार को शहर की सड़कों पर जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया. वहीं जुलूस में शामिल लोगों ने अमन-शांति व सद्भाव कायम रहे के नारे लगाये. दरअसल पैगंबरे इसलाम के जन्मदिन पर उनके चाहने वालों ने जुलूसे मुहम्मदी निकाला. शहर के लालगंज, मिल्की विक्रमपट्टी, रहपुर, कदगावां, गुलाबबाग, खुश्कीबाग,
पूर्णिया सिटी, चिमनी बाजार रामबाग, माधोपाड़ा, महबूब खां टोला, खजांची हाट, मधुबनी मौलवी टोला, सिपाही टोला, सिंदरौली, रहमत नगर, मोहम्मद नगर, वली टोला, बनभाग, झुन्नी आदि जगहों से जुलूस रंगभूमि मैदान पहुंचा.
जुलूस का नेतृत्व कर रहे मुफ्ती जुबेर आलम एवं उलेमाओं ने अपनी तकरीर में हजरत मुहम्मद साहब की सीरत और हदीश बयां कर जुलूस में शामिल लोगों के प्रेम, भाईचारा तथा इनसानियत के संदेश दिये. इस दौरान मौलाना कारी शमीम, नूर आलम, मो एहसान, मो कुतुबुद्दीन, हाफिज फैयाज आलम, सलीम फिरदौसी, मो शमसुल हक, मुस्ताख अहमद ने जुलूस का नेतृत्व किया. सड़क पर उमड़ा था जनसैलाब पैगंबरे इसलाम के जन्मदिवस पर प्यार व इनसानियत का संदेश देने,
उनके उद्देश्यों को पुनर्जीवित कर अमन व शांति के पैगाम देते हजारों लोगों का जनसैलाब सड़कों पर उतरा था. हाथों में इसलाम का परचम लिये पैगंबर मुहम्मद के नारे लगाते युवा,
बुजुर्ग उलेमा व मौलाना सभी शांति का संदेश देते दिखे. जुलूसे मुहम्मदी में शामिल बाध्य यंत्रों से बजता नाथ और अमन का उद्घोष वातावरण को गुंजायमान कर रहा था.
गुंबद खजरा का प्रतीक था शामिल पैगंबर साहब की यादों में शहर की सड़कों पर निकले जुलूसे मुहम्मदी में शामिल गुंबदे खजरा लोगों के आकर्षण का केंद्र बना था. गुंबदे खजरा को लेकर युवाओं में सर्वाधिक उत्साह था. दरअसल सउदी अरब में हजरत साहब की मौजूदगी का वह जगह जहां पैगंबर मुहम्मद साहब ने दुनिया में शांति, सद्भाव के लिए दुआ की थी,
उसी गुंबदे खजरा का प्रतीक मदरसा तौहिदिया गौसिया मौलवी टोला मधुबनी के सैयद आफताब रजवी एवं सदाब खान की ओर से बना कर जुलूस में शामिल किया गया था. ठहर गयी सड़क पर रफ्तारशहर के सड़कों पर गाड़ियों के रफ्तार में ब्रेक घंटों लगा रहा.
जुलूसे मुहम्मदी में शामिल हजारों लोगों के सड़कों पर उतरने के बाद लाइन बाजार, भट्ठा बाजार, आरएनसाह चौक और गिरजा चौक पर घंटों यातायात ठप रहा. गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लगा रहा. हालांकि सरकारी छुट्टी होने के कारण सड़कों पर भीड़ कम थी, लेकिन जिस रास्ते जुलूस गुजरा, जाम का नजारा बनता चला गया.
चाक-चौबंद थी व्यवस्था पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर निकले जुलूसे मुहम्मदी को लेकर प्रशासन चौकस दिखा. शहर के सभी ट्रैफिक पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिस मुस्तैद दिखे. वहीं पुलिस थानों की मोबाइल गाड़ी सड़कों पर दौड़ती रही. गुलाबबाग जीरो माइल, सोनौली चौक, खुश्कीबाग, लाइन बाजार, गिरजा चौक, भट्ठा बाजार वगैरह में पुलिस के जवान गश्त लगाते दिखे. फोटो:-24 पूर्णिया 09 एवं 10 परिचय:- 09- जुलूस में शामिल लोग 10- फोर्ड कंपनी चौक पर लगा जाम