4.50 लाख लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज
केनगर/पूर्णिया : थाना क्षेत्र के काझा बिसुबाबा स्थान के समीप पूर्णिया-धमदाहा सड़क पर मंगलवार की शाम संवेदक से हुए 4.50 लाख रुपये की लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कोना गांव निवासी संवेदक अनंत कुमार यादव ने बाइक सवार दो अज्ञात हथियार बंद युवकों पर लूट का मामला दर्ज कराया है.थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 575/15 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है.