28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास कार्यों में सहयोग करें बैंक : डीएम

विकास कार्यों में सहयोग करें बैंक : डीएम पूर्णिया : समाहरणालय के सभागार में मंगलवार की शाम जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान वार्षिक साख योजना अंतर्गत त्रैमासिक समीक्षा की गयी. डीएम श्री पाल ने कहा कि विकास कार्यों में सहयोग की दिशा में बैंक लगातार […]

विकास कार्यों में सहयोग करें बैंक : डीएम

पूर्णिया : समाहरणालय के सभागार में मंगलवार की शाम जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में बैंक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान वार्षिक साख योजना अंतर्गत त्रैमासिक समीक्षा की गयी. डीएम श्री पाल ने कहा कि विकास कार्यों में सहयोग की दिशा में बैंक लगातार अपने निर्धारित लक्ष्य से पिछड़ रही है.

वार्षिक साख योजना अंतर्गत जुलाई से सितंबर माह के बीच बैंक अपने निर्धारित त्रैमासिक लक्ष्य का 50 फीसदी भी हासिल नहीं कर पायी है. बैंकों के पिछड़ने पर असंतोष जताते डीएम श्री पाल ने बैंक अधिकारियों से विकास कार्यों में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने की अपील की. साथ ही अधूरे लक्ष्य को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया.

डीएम ने सभी बैंक अधिकारियों को पंचायतवार शिविर आयोजित कर सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभुकों का शत प्रतिशत खाता खोलने का निर्देश दिया. साथ ही कसबा प्रखंड में डीबीटी योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी लाभुकों का बैंक खाता खोलने का निर्देश दिया गया.

बैठक का संचालन कर रहे उप विकास आयुक्त राम शंकर ने एसबीआइ, यूबीजीबी एवं बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों को खाद्य सुरक्षा योजना के लाभुकों का बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने अन्य बिंदुओं पर भी आवश्यक निर्देश दिये. मौके पर सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंह, नगर निगम की महापौर कनीज रजा, आरबीआइ के भीम कुमार सिंह, एलडीएम राजेंद्र प्रसाद पांडेय, जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक उमाशंकर भगत आदि मौजूद थे. फोटो : 23 पूर्णिया 7परिचय : बैठक में उपस्थित अधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें