सांसद पप्पू यादव का जन्मदिन आज
पूर्णिया : मधेपुरा सांसद सह युवा शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का 49वां जन्मदिन गुरुवार को स्थानीय पार्टी कार्यालय अर्जुन भवन में समारोहपूर्वक मनाया जायेगा. इस मौके पर दिन के 11 बजे से अर्जुन भवन में दरिद्र नारायण भोज का आयोजन होगा.
इसके बाद शाम पांच बजे पार्टी कार्यालय में केक काट कर जन्मदिन का जश्न मनाया जायेगा. इस आशय की जानकारी जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष इसराइल आजाद ने दी है. श्री आजाद ने बताया कि मौके पर युवा शक्ति एवं जन अधिकार पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे. इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा प्रखंड स्तर पर भी आयोजित किये जायेंगे.