सांसद आदर्श ग्राम के विकास की पहल आरंभ – सर्वशिक्षा डीपीओ ने लिया विद्यालयों का जायजा, जिलाधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्टरानीपतरा. सर्वशिक्षा डीपीओ विजय कुमार झा एवं जिला शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने सांसद की ओर से घोषित आदर्श ग्राम चांदी के विद्यालयों का निरीक्षण मंगलवार को किया. डीपीओ श्री झा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय आगाटोला व प्राथमिक विद्यालय चांदी बाड़ी में साफ-सफाई की काफी कमी पायी गयी. वहीं प्राथमिक विद्यालय कनेला में चाहर दिवारी का निर्माण अब तक नहीं हुआ है. साफ-सफाई को लेकर भी उन्होंने नाराजी जतायी. डीपीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय चांदी कठवा में जमीन का अभाव है. वही वैद्यनाथ कन्या प्राथमिक सर्वोदय विद्यालय में चारदीवारी उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा विद्यालय में शौचालय एवं रसोई घर की भी कमी है. वही रानीपतरा चौक स्थित बुनियादी विद्यालय चांदी रजीगंज में कक्षा 08 तक पढ़ाई होती है. यहां कुल 1394 छात्र एवं छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालय का 05 वर्ग कक्ष जर्जर है. विद्यालय में शौचालय और चाहरदिवारी की कमी है. साथ ही खेल-कूद की सामग्रियों का भी घोर अभाव है. डीपीओ ने बताया कि विद्यालय के 12 में से 09 शिक्षकों को सरकार की ओर से जनगणना कार्य में लगाया गया है. डीपीओ श्री झा ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर विद्यालयों का निरीक्षण किया गया है. इससे संबंधित रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी. जिसके बाद सांसद आदर्श ग्राम योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा. ————————बीत चुके हैं एक वर्ष, नहीं हुआ विकाससांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद संतोष कुशवाहा की ओर से चांदी पंचायत को गोद लिए एक वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है. लेकिन अब तक यहां योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका है. हालांकि योजनाओं की रूपरेखा तैयार करने के लिए सांसद की ओर से 06 जून 2015 की तिथि निर्धारित की गयी थी. इसके लिए रानीपतरा स्थित सर्वोदय आश्रम में अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन होना था. लेकिन विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श चुनाव आचार संहित लागू होने के कारण अधिकारी इसमें शामिल नहीं हुए. सांसद आये और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर वापस लौट गये. अब चुनाव संपन्न हो चुका है और डीपीओ के निरीक्षण से लोगों में उम्मीद जगी है कि विकास की बयार अब इस ओर रुख करेगी. बहरहाल सभी को योजनाओं के क्रियान्वयन का कार्य आरंभ होने का इंतजार है. फोटो : 22 पूर्णिया 29परिचय-निरीक्षण करते अधिकारी
BREAKING NEWS
सांसद आदर्श ग्राम के विकास की पहल आरंभ
सांसद आदर्श ग्राम के विकास की पहल आरंभ – सर्वशिक्षा डीपीओ ने लिया विद्यालयों का जायजा, जिलाधिकारी को सौंपेंगे रिपोर्टरानीपतरा. सर्वशिक्षा डीपीओ विजय कुमार झा एवं जिला शिक्षा परियोजना के कनीय अभियंता मनोज कुमार ने सांसद की ओर से घोषित आदर्श ग्राम चांदी के विद्यालयों का निरीक्षण मंगलवार को किया. डीपीओ श्री झा ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement