100 लीटर देसी शराब बरामद
बनमनखी : धोकरधारा बांसबाड़ी से बनमनखी पुलिस ने 100 लीटर देसी शराब, 15 किलोग्राम नौसादर, 10 किलोग्राम महुआ तथा तीन टीना छुआ गुड़ बरामद किया. गुप्त सूचना के आधार पर गत रात्रि की गयी छापामारी में अवैध देशी शराब के कारोबारी भागने में सफल रहे. छापामारी में अनि अमर कुमार, सुबोध कुमार सहित सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.