तरक्की के लिए तालिम जरूरी : विधायक बायसी. तालिम से ही तरक्की का रास्ता खुलता है. वर्तमान समय में शिक्षा की अहमियत बहुत बड़ी है. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय के हाईस्कूल प्रांगण में रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन स्वागत समारोह में विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने कही. विधायक श्री सुबहान ने कहा कि तालिम हासिल करने के लिए बच्चों को स्कूल या मदरसे की जरूरत पड़ती है. यहां स्कूल तो हैं, लेकिन शिक्षक बच्चों को पढ़ाने में रूचि कम ले रहे हैं. ऐसे में बच्चे खिचड़ी खाने के चक्कर में और खेलने-कूदने के चक्कर में शिक्षा से दूर हो रहे हैं. यही कारण है कि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूल के बजाय प्राइवेट विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेज रहे हैं. मंच संचालन शहजाद आलम ने किया. श्री आलम ने कहा कि मुख्यालय में करीब 24 प्राइवेट विद्यालय हैं. जिसमें तकरीबन 08 हजार बच्चे पढ़ते हैं. इन तालिमी मरकज में पढ़ कर बच्चे अलीगढ़, जामिया, जेनयू आदि यूनिवर्सिटी में जाते हैं. यहां के बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर तथा सरकारी संस्थानों के अन्य विभागों के लिए चयनित होते हैं. इसमें कई बच्चे हमारे इलाके का नाम रौशन कर रहे हैं. वहीं कार्यक्रम के बाद चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसाइटी की नयी कमेटी का गठन भी किया गया. जिसका अध्यक्ष जमील अख्तर एवं सचिव राजेश कुमार सिंह को बनाया गया. इस मौके पर कदवा, तेलता, कसबा, रौटा एवं बंगाल के कानखी, मनोरा आदि स्कूलों के छात्र-छात्रा उपस्थित थे. फोटो: 20 पूर्णिया 23परिचय-संबोधित करते विधायक हाजी अब्दुस सुबहान
BREAKING NEWS
तरक्की के लिए तालिम जरूरी : विधायक
तरक्की के लिए तालिम जरूरी : विधायक बायसी. तालिम से ही तरक्की का रास्ता खुलता है. वर्तमान समय में शिक्षा की अहमियत बहुत बड़ी है. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय के हाईस्कूल प्रांगण में रविवार को प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन स्वागत समारोह में विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने कही. विधायक श्री सुबहान ने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement