28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेट बैंक पहुंचे सीनियर डीसीएम

मंगलवार की रात्रि स्टेट बैंक की एएमवाइ शाखा गुलाबबाग में हुई चोरी के बाद बुधवार को बैंक का कारोबार ठप रहा गुलाबबाग: व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग स्थित स्टेट बैंक की एएमवाइ शाखा में बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद स्टेट बैंक के डीसीएम कौशल किशोर व सुरक्षा अधिकारी भवेश कुमार नायक ने घटनास्थल का […]

मंगलवार की रात्रि स्टेट बैंक की एएमवाइ शाखा गुलाबबाग में हुई चोरी के बाद बुधवार को बैंक का कारोबार ठप रहा

गुलाबबाग: व्यावसायिक मंडी गुलाबबाग स्थित स्टेट बैंक की एएमवाइ शाखा में बीती रात हुई चोरी की घटना के बाद स्टेट बैंक के डीसीएम कौशल किशोर व सुरक्षा अधिकारी भवेश कुमार नायक ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जानकारी ली. दरअसल मंगलवार की रात्रि स्टेट बैंक की एएमवाई शाखा गुलाबबाग में हुई चोरी के बाद बुधवार को बैंक का कारोबार ठप रहा. दूसरे दिन भी दिन के बारह बजे तक कारोबार ठप रहने को लेकर व्यवसायी महासंघ के अध्यक्ष बबलू चौधरी, पप्पू यादव, पिंटू यादव सहित दर्जनों कारोबारी बैंक पहुंचे. उनलोगों ने बैंक से लेन-देन शुरू नहीं किये जाने से कारोबार प्रभावित होने की बात कही.

वे लोग बैंक पहुंचे और वरीय पदाधिकारी को सामने देख बैंक और उसके हालात के साथ सुरक्षा का सवाल खड़ा करते हुए कई सवाल पूछ डाले. हालांकि कारोबारियों के सभी सवालों का जवाब डीसीएम कौशल किशोर, सुरक्षा अधिकारी भवेश कुमार एवं ब्रांच मैनेजर ने दिया. इस दौरान श्री किशोर एवं भवेश की कई बातें व्यवसायियों को चुभ गयी. लेन-देन शुरू करने को लेकर ब्रांच मैनेजर अमित कुमार ने एक घंटे का समय मांगा. सुरक्षा व्यवस्था पर बैंक अधिकारियों ने गन लाइसेंस हेतु जिला प्रशासन द्वारा कोताही बरतने की बात कही. उन्होंने कहा कि गार्ड के लिए फंड नहीं है. उन्होंने बैंक के खिड़की, दीवार की जजर्र स्थिति पर कृषि उत्पादन बाजार समिति एवं विभाग द्वारा अनुमति नहीं देने अथवा इसे सुदृढ़ कराने की दिशा में प्रयास नहीं करने का आरोप लगाया. हालांकि इस संदर्भ में महासंघ अध्यक्ष ने कई सवाल पूछ डाला, जिसका जवाब अधिकारियों द्वारा नहीं दी गयी. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर मंडी के कारोबारियों के साथ बैठक कर बैंक कारोबारियों की सुरक्षा पर चिंतन एवं व्यवस्था की पहल पर बस खत्म हुई. तदुपरांत गुलाबबाग मुख्य ब्रांच से कारोबारियों का जमा निकासी का कार्य जारी कराया गया.

एक गार्ड के भरोसे है बैंक

गुलाबबाग मंडी स्थित एएमवाइ स्टेट बैंक के शाखा में जहां प्रतिदिन करीब एक करोड़ के ट्रांजेक्शन की बात बतायी जाती है वहीं महज एक सुरक्षा गार्ड है जिसके पास गन भी नहीं है.

वह पूरा दिन मुख्य गेट खोलने एवं बंद करने के साथ फाइल देने में लगा रहता है. हालांकि इस बाबत सुरक्षा अधिकारी भवेश नायक की सफाई थी कि पिछले कई माह से गन के लाइसेंस हेतु आवेदन दिया गया है परंतु प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है.

बैंक की खिड़की जजर्र

मालूम हो कि स्टेट बैंक में चोरी के दौरान चोरों ने जिस खुली फाटक वाली खिड़की का इस्तेमाल किया वह महज एक नहीं बैंक में लगी सभी खिड़कियों की हालत जजर्र है. इस संबंध में बैंक मैनेजर ने बाजार समिति को इसका जिम्मेवार ठहराया. हालांकि इस बाबत लिखित आवेदन की बात पर ब्रांच मैनेजर ने इनकार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें