22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएम से लगायी न्याय की गुहार

झुठे केस में फंसा देने की धमकी देते हैं कसबा प्रखंड प्रमुख जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हैं प्रमुख पूर्णिया: कसबा प्रखंड के विकास मित्रों ने कसबा के प्रखंड प्रमुख पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सभी विकास मित्रों ने डीएम के जनता दरबार में मामले की शिकायत की है. डीएम को लिखे पत्र में […]

झुठे केस में फंसा देने की धमकी देते हैं कसबा प्रखंड प्रमुख

जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हैं प्रमुख

पूर्णिया: कसबा प्रखंड के विकास मित्रों ने कसबा के प्रखंड प्रमुख पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. सभी विकास मित्रों ने डीएम के जनता दरबार में मामले की शिकायत की है. डीएम को लिखे पत्र में विकास मित्रों ने आरोप लगाया है कि कसबा के प्रखंड प्रमुख सरकारी कार्य में बाधा डालते हैं. प्रमुख के मनोनुकूल कार्य नहीं करने पर जाति संबोधित गालियों का प्रयोग करते हैं.

विकास मित्रों ने पत्र में लिखा है कि प्रमुख हमेशा धमकी देते हैं कि इंदिरा आवास योजना में रुपये वसूलने का आरोप लगा कर नौकरी से हटवा दिया जायेगा. विकास मित्रों ने आरोप लगाया है कि प्रत्येक विकास मित्रों से दस-दस कूपन की मांग प्रमुख ने की है. कूपन नहीं देने की शर्त पर हेराफेरी में फंसा देने की भी धमकी दी है. विकास मित्रों ने डीएम से मांग किया है कि प्रमुख दबंग किस्म के व्यक्ति हैं. कभी भी उनके साथ अप्रिय घटना घट सकती है. इसलिए उन्हें महादलित से संबंधित कार्यो में लगाया जाय. डीएम से मिलने वालों में ज्योतिष कुमार ऋषि, लक्ष्मण ऋषि, गौरी कुमारी, रेखा देवी, मंजुला कुमारी, रीना कुमारी, बबुजन ऋषि, मेघनाथ ऋषि, सुलोचना देवी, सोनी देवी आदि विकास मित्र शामिल थी. इस बाबत कसबा प्रखंड प्रमुख इरफान ने बताया कि मोहनी पंचायत से उपजे राजनीति के तहत कुछ प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिद्वंद्वियों द्वारा मुङो बदनाम करने के लिए ऐसा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें