आइपीपीइ-02 के तहत वार्ड सभा का आयोजन
बनमनखी : हमारा गांव, हमारी योजना के तहत शुक्रवार को धरहरा चकला भुनाई पंचायत के वार्ड संख्या नौ में आइपीपीइ-02 का क्षेत्र प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर वार्ड सदस्य कमलेश्वरी शर्मा की अध्यक्षता में वार्ड सभा का आयोजन किया गया. इसमें पारिवारिक सर्वेक्षण के तहत इंदिरा आवास, जॉब कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृक्षारोपन, तालाब निर्माण आदि की जानकारी दी गयी. वार्ड सभा में कई प्रस्ताव भी लिये गये.
इसमें तालाब निर्माण, भूमि समतलीकरण, देसी मछली हब का निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, नाला निर्माण, नलकूप लगाने, पशुपालन, गव्य विकास, शौचालय निर्माण, गोदाम निर्माण, मीनी राइस मिल, मशाला उद्योग लगाने, समुचित पेयजल उपलब्ध कराने एवं स्टेट बोरिंग सहित कई प्रकार के निर्माण कार्य शामिल हैं. आम सभा के दौरान वार्ड के भौगोलिक परिदृश्य के तहत वर्ष में एक फसल एवं दो फसल ऊपज वाली भूमि, विद्यालय, चापाकल, कुआं, वार्ड अंतर्गत अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा अन्य एवं सामान्य जाति के निवास स्थल, बगीचा, पेड़-पौधे आच्छादित क्षेत्र एवं जल जमाव क्षेत्र आदि का नक्शा बना कर स्थिति स्पष्ट की गयी.
वार्ड सभा में जीविका के एरिया को-ऑर्डिनेटर अजय कुमार, जीविका की कम्यूनिटी को-ऑर्डिनेटर कविता कुमारी, जीविका की कम्यूनिटी को-ऑर्डिनेटर पूजा कुमारी, प्रखंड प्रोजेक्ट प्रबंधक दिलीप कुमार मेहता, जीविका सहेली मुन्नी कुमारी, जीविका सहेली पूनम कुमारी, विकास मित्र नीतू कुमारी के अलावा स्थानीय लक्ष्मी शर्मा, पुण प्रताप सिंह, विंदेश्वरी शर्मा, जगदीश ऋषि, संतोष ऋषि, कृत्यानंद सिंह, वसंती देवी, माला देवी, विक्रम ऋषि, कृत्यानंद सिंह, गणेश सिंह, संझिया देवी, फूल चंद्र ऋषि, हरिलाल शर्मा आदि मौजूद थे. फोटो: 19 पूर्णिया 17परिचय-वार्ड सभा में मौजूद पदाधिकारी, कर्मी एवं वार्ड निवासी