31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली संतोषप्रद नहीं होने पर होगी कार्रवाई: एसडीएम

राजस्व वसूली संतोषप्रद नहीं होने पर होगी कार्रवाई: एसडीएम बनमनखी. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामभगत यादव को ससमय उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालयों में स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन पर […]

राजस्व वसूली संतोषप्रद नहीं होने पर होगी कार्रवाई: एसडीएम बनमनखी. अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र में शिक्षा विभाग की बैठक आयोजित की. उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामभगत यादव को ससमय उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करने का निर्देश दिया. इसके अलावा विद्यालयों में स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल, शौचालय एवं गुणवत्तापूर्ण पठन पाठन पर जोर दिये जाने का निर्देश दिया. अनुमंडल पदाधिकारी ने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति के लिए अभिभावक गोष्ठी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद को रूटीन में शामिल करने को कहा. संकुल समन्वयकों को निर्देश जारी करते हुए श्री कुमार ने कहा कि प्रत्येक दिन का रिपोर्ट पदाधिकारी को उपलब्ध कराये. जिन विद्यालयों में मध्याह्न भोजन किसी भी कारणवश बंद है उसका तत्काल निदान कर मध्याह्न भोजन आरंभ किया जाय. चिह्नित 10 विद्यालय जहां मध्याह्न भोजन बंद है उन विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अविलंब इसका समाधान किये जाने का निर्देश दिया. बैठक में दीपनारायण गुप्ता, संगीता सिंह, बीआरसी, मध्याह्न साधन सेवी अजय ब्राह्माणी तथा सभी समन्वयक मौजूद थे. शिक्षा विभाग की बैठक के बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं तमाम राजस्व कर्मचारियों के साथ बैठक आयोजित की. राजस्व कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभुकों को बासगीत परचा प्राप्त हो चुका है और उन्हें दखल प्राप्त नहीं हो रहा है ऐसे समस्याओं का निदान जनप्रतिनिधियों को सूचित करते हुए उनकी उपस्थिति में ऐसे मामले का त्वरित निष्पादन किया जाये. पंचायतवार लगने वाले कैंप की सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. हल्का के कर्मचारियों को अपने हल्का में अग्रतर कार्यवाही का निर्देश तथा भू लगान वसूली के निर्धारित लक्ष्य को हरहाल में पूरा किये जाने की बात कही. साथ ही उन्होंने कहा कि गांवों में कैंप लगा कर लगान वसूली का निर्देश दिया. राजस्व कर्मचारियों को निर्देश जारी करते हुए भूमि सुधार उपसमाहर्ता सचिदानंद सुमन ने कहा कि अभी तक निर्धारित राजस्व वसूली 23 प्रतिशत ही है इसे बढ़ा कर 50 प्रतिशत किये जाने की जरूरत है. जिन कर्मचारियों द्वारा 30 प्रतिशत के लक्ष्य को प्राप्त नहीं किया जायेगा उनसे स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. साथ ही उन्होंने सैरात वसूली की सूची उपलब्ध कर वसूली मेें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया. पंचायतों में वृद्धा पेंशन योजना के लाभ के लिए एवं विद्यालय के छात्रा का खाता खोले जाने को लेकर अनुमंडल स्तर पर उपस्थित विभिन्न शाखा प्रबंधकों को निर्देश जारी करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के नजदीकी लाभुकों का कैंप लगा कर खाता उपलब्ध कराये जाये तथा नीलाम पत्र वाद में पंजी 9 एवं 10 का मिलान के लिए कार्य किये जाने का निर्देश दिया.फोटो:- 18 पूर्णिया 30परिचय:- बैठक में उपस्थित एसडीएम व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें