छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी अयोजित पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका कुमारी बबली ने किया. बैठक में मुख्य रूप से वर्ग दशम के छात्रों के लिए विशेष कक्षा के आयोजन पर विचार किया गया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति, बोर्ड परीक्षा के लिए मॉडल प्रश्न-पत्र की उपलब्धता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर चर्चा की गयी. गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका ने कहा कि कैरियर में मैट्रिक परीक्षा का महत्वपूर्ण स्थान होता है. उन्होंने छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों से भी परीक्षा के मद्देनजर सजग रहने की अपील करते हुए कहा कि मैट्रिक परीक्षा में बच्चे बेहतर प्रदर्शन करे, इसके लिए 22 दिसंबर को जांच परीक्षा के बाद 23 दिसंबर से विशेष कक्ष का आयोजन किया गया है. यह विशेष कक्षा दो महीने तक संचालित होगी, जिसमें पूरे सिलेबस को दोहराया जायेगा और मॉडल प्रश्नपत्रों का अभ्यास भी कराया जायेगा. उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को विशेष कक्षा में नियमित रूप से भेजने का आग्रह किया. प्रधानाध्यापिका ने कोचिंग की ओर बढ़ते रूझान को खतरनाक बताते हुए कहा कि विद्यालय से बेहतर शिक्षा इन तथाकथित कोचिंग संस्थानों में नहीं हो सकती है. उन्होंने विद्यालय में खेलकूद से संबंधित और प्रयोगशाला सुविधा आदि की भी जानकारी अभिभावकों को दी. इस मौके पर कलानंद ठाकुर, इंद्रा वर्मन, शोभाकंात झा, भूपेंद्र प्रसाद मेहता, मो नासिर हुसैन, सरिता कुमारी, कंचन कुमारी, ज्योतिष कुमार, आर्या शिवानी, मनोज कुमार, कमलकिशोर, चंदन कुमार, कुमारी अर्पणा आदि उपस्थित थे. फोटो:- 18 पूर्णिया 11परिचय:- संबोधित करती प्रधानाध्यापिका व उपस्थित अभिभावक
BREAKING NEWS
छात्र-अभिभावक-शक्षिक गोष्ठी अयोजित
छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी अयोजित पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित मां काली उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को छात्र-अभिभावक-शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधानाध्यापिका कुमारी बबली ने किया. बैठक में मुख्य रूप से वर्ग दशम के छात्रों के लिए विशेष कक्षा के आयोजन पर विचार किया गया. इसके अलावा छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement