31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्णिया : बस-ट्रक की टक्कर में महिला की मौत, 17 घायल

भवानीपुर : थाना क्षेत्र के एसएच-65 भवानीपुर-रूपौली मुख्य मार्ग पर दुर्गापुर चौक के पास बस-ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत व 17 लोग घायल हो गये. गुरुवार की अहले सुबह करीब सात बजे भवानीपुर से सानू ट्रेवल्स भागलपुर जा रही थी कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने […]

भवानीपुर : थाना क्षेत्र के एसएच-65 भवानीपुर-रूपौली मुख्य मार्ग पर दुर्गापुर चौक के पास बस-ट्रक की टक्कर में एक महिला की मौत व 17 लोग घायल हो गये. गुरुवार की अहले सुबह करीब सात बजे भवानीपुर से सानू ट्रेवल्स भागलपुर जा रही थी कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
इसमें 60 वर्षीया तजिया खातून, पति इंदो, लक्ष्मीपुर दीरा, थाना इसमाइलपुर, भागलपुर निवासी की मौत इलाज के लिए भवानीपुर पीएचसी ले जाने के दौरान हो गयी. बस चालक असलम बुरी तरह गाड़ी में फंस गया था. उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से निकाला जा सका. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार, सअनि हरेंद्र साह सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को पुलिस जीप से पीएचसी में भरती कराया गया.
गंभीर रूप से जख्मी सदर अस्पताल रेफर : घायलों में सरस्वती कुमारी(28 वर्ष) दुर्गापुर, सुरूचि भारती(20 वर्ष) आलमनगर मधेपुरा मो निकाई(20 वर्ष) भवानीपुर, रसिया देवी(20 वर्ष) भवानीपुर, रीता देवी(42 वर्ष) भवानीपुर, मो आलम(40 वर्ष) भुरकुंडा, मो सरफराज(15 वर्ष) भंगरा, मो मंसर(38 वर्ष) भागलपुर, मो शाहरूख(25 वर्ष) शहीदगंज, मो मुर्शीद(45 वर्ष) भंगरा, शमिया खातून(40 वर्ष) भंगरा, मो इलियास(40 वर्ष) भंगरा, पूनम देवी(40 वर्ष) भवानीपुर, सुधीर मंडल(45 वर्ष) भवानीपुर, मो निकाई(30 वर्ष) सरकल टोला भवानीपुर व फुलेंद्र कुमार(40 वर्ष) भवानीपुर शामिल हैं.
घायलों का प्राथमिक उपचार कर नौ गंभीर रूप से जख्मी लोगों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृतक तजिया खातून के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना की सूचना मिलते ही धमदाहा एसडीएम पवन कुमार मंडल, बीडीओ डाॅ अवतुल्य कुमार आर्य, सीओ गोपीनाथ मंडल, सांसद प्रतिनिधि परवेज शाहिन, पैक्स अध्यक्ष बिंदेश्वरी विमल, शंभु प्रसाद सिंह, कमलेश्वरी प्रसाद मंडल सहित सैकड़ों लोगों ने घायलों का हाल-चाल लिया. एसडीएम श्री मंडल ने सभी घायलों से मिल कर उचित मुआवजा देने की घोषणा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें