रशीदी के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग बायसी. प्रखंड अंतर्गत भूतहा बलवाटोली निवासी हजरत मौलाना इरफान अली रशीदी का देहांत 90 वर्ष की उम्र में सोमवार को हो गया. वे अपने पीछे सात बेटे और चार बेटी को छोड़ गये हैं. करीब 25 वर्ष पूर्व उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में मदरसा यासिनिया मुस्तफाईया का नींव रखी थी, जहां वे अंतिम समय तक कार्यरत रहे. मुसलिम बिरादरी में उनकी अच्छी पूछ थी और कई लोग उन्हें पीर का दर्जा देते थे. रशीदी साहब प्रतिदिन 200 से 300 लोगों को दुआ ताबीज करते थे. पश्चिम बंगाल के लोग भी उनके पास दुआ ताबीज कराने आते थे. मंगलवार को दोपहर करीब 01:30 बजे उन्हें उक्त मदरसा में दफन किया गया. इससे पूर्व हजारों लोगों ने जनाजे का नमाज अता किया. जनाजे के दौरान सुबह 11:30 बजे से 02:30 बजे तक प्रशासन द्वारा एनएच 31 को वनवे कर दिया गया. वही चौक-चौराहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. फोटो: 15 पूर्णिया 7परिचय-जनाजे में शामिल लोग
BREAKING NEWS
रशीदी के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग
रशीदी के जनाजे में शामिल हुए हजारों लोग बायसी. प्रखंड अंतर्गत भूतहा बलवाटोली निवासी हजरत मौलाना इरफान अली रशीदी का देहांत 90 वर्ष की उम्र में सोमवार को हो गया. वे अपने पीछे सात बेटे और चार बेटी को छोड़ गये हैं. करीब 25 वर्ष पूर्व उन्होंने प्रखंड मुख्यालय में मदरसा यासिनिया मुस्तफाईया का नींव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement