27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय में लंबित वादों का सुनश्चिति करें त्वरित नष्पिादन : डीएम

न्यायालय में लंबित वादों का सुनिश्चित करें त्वरित निष्पादन : डीएम पूर्णिया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समन्वय बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम श्री पाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों की मासिक प्राथमिकता सूची तैयार करने तथा साप्ताहिक प्रगति […]

न्यायालय में लंबित वादों का सुनिश्चित करें त्वरित निष्पादन : डीएम पूर्णिया. जिला पदाधिकारी पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की समन्वय बैठक हुई. बैठक के दौरान डीएम श्री पाल ने सभी विभागों के अधिकारियों को कार्यों की मासिक प्राथमिकता सूची तैयार करने तथा साप्ताहिक प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. उन्होंने न्यायालय में लंबित वादों के त्वरित निष्पादान हेतु विभागीय अधिकारियों को समुचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही डीसी विपत्र के लंबित मामलों का एक सप्ताह के अंदर निष्पादन का निर्देश दिया गया. डीएम ने आइसीडीएस डीपीओ को निर्धारित तिथि पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि जिस केंद्र पर निर्धारित तिथि को टीएचआर वितरण नहीं हो, वहां संबंधित सीडीपीओ के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाय. डीएम ने मध्याह्न भोजन योजना डीपीओ को एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत विद्यालयों में योजना संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बताया गया कि फिलहाल जिले के 37 विद्यालयों में योजना बाधित है. डीएम ने सिविल सर्जन को सदर अस्पताल के डायलेसिस मशीन को अविलंब कार्यावस्था में लाने का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए नवाचार निधि से राशि उपलब्ध कराया जायेगा. डीएम ने प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले राजस्व शिविर को सुचारू रूप से आयोजित करने का निर्देश राजस्व शाखा के प्रभारी पदाधिकारी सह एडीएम को दिया. साथ ही शिविर का निरीक्षण कर प्रतिवेदन समर्पित करने का भी निर्देश दिया गया. डीएन श्री पाल ने शहरी क्षेत्र में वास भूमि एवं आवास विहीन बीपीएल धारी अनुसूचित जाति एवं जनजाति के परिवार को आवास भूमि उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि जिले के तीनों नगर निकायों में अगले 10 दिनों के अंदर अहर्ता प्राप्त परिवारों की सर्वे के आधार पर सूची तैयार करें, ताकि उन्हें आवास उपलब्ध कराया जा सके. मौके पर उप विकास आयुक्त राम शंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. फोटो : 14 पूर्णिया 22परिचय : बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें