कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार की ओर से कथित रूप से बदले की भावना से कार्रवाई किये जाने के विरोध में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च आरएन साव चौक से निकल कर सिविल कोर्ट तक जाकर समाप्त हो गया. मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं के हाथ में विभिन्न नारे लिखे तख्तियां थी और उन्होंने बांहों पर काला बिल्ला लगा रखा था. इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष इंदू सिन्हा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को जनादेश जनता के हित में काम करने के लिए मिला है, लेकिन सत्ता के मद में चूर केंद्र सरकार निजी हित के लिए सत्ता का उपयोग कर रही है. जन सरोकार के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाने में लगी हुई है. जबकि जब से भाजपा की सरकार आयी है, विकास कार्य ठप पड़े हैं और किसान और युवा सभी परेशान हैं. महंगाई,भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आदि समस्याओं से केंद्र सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. वहीं अब राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ झूठे मुकदमे पर जनता के बीच भ्र्रम फैला रही है. मार्च में गौरी शंकर सिंह, सज्जन कुमार, मोहम्मद शवाब अनवर, मोहम्मद जुल्फिकार, विक्रम कुमार, मोहम्मद अंजर इसलाम, मोहम्मद सिराज, सुधीर यादव आदि शामिल थे.फोटो: 12 पूर्णिया 6परिचय: विरोध मार्च में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता
BREAKING NEWS
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाला विरोध मार्च पूर्णिया. जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को नेशनल हेराल्ड मामले में केंद्र सरकार की ओर से कथित रूप से बदले की भावना से कार्रवाई किये जाने के विरोध में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च आरएन साव चौक से निकल कर सिविल कोर्ट तक जाकर समाप्त हो गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement