31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छ: सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शक्षिकों का धरना

छ: सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रतिनिधि, पूर्णियाछह सूची मांगों को लेकर गुरुवार को राज्य संघ के आह्वान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने थाना चौक के समीप धरना दिया. अब्दुल रउफ की अध्यक्षता में आयोजित धरना के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. वही देर शाम जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के […]

छ: सूत्री मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षकों का धरना प्रतिनिधि, पूर्णियाछह सूची मांगों को लेकर गुरुवार को राज्य संघ के आह्वान पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने थाना चौक के समीप धरना दिया. अब्दुल रउफ की अध्यक्षता में आयोजित धरना के दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. वही देर शाम जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. संघ की मांगों में प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद एवं स्नातक प्रशिक्षित के पदों पर प्रोन्नति एवं पदस्थाप की प्रक्रिया शीघ्र पूरी करने, छठे वेतनमान की अनुशंसाओं में केंद्र सरकार द्वारा किये गये संशोधनों को लागू करने, शिक्षकों का गृह जिला में स्थानांतरण, एसीपी-2 एवं पुराने शिक्षकों के अनुरूप वेतनमान में प्रोन्नति, सेवा शर्तों में सुधार करते हुए आठ वर्ष के स्थान पर दो वर्षों में 1000 रुपये की वृद्धि तथा शिक्षा में गुणात्मक विकास के लिए प्रारंभिक विद्यालयों में सावधिक एवं वार्षिक परीक्षा आयोजित करना शामिल है. मौके पर संघ के प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार सुमन, प्रमंडलीय प्रधान सचिव शंभु नाथ मिश्रा, महेंद्र नारायण सिंह, वरीय उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव, विमल किशोर चौधरी, अरुण कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप पासवान, नागेश्वर कुमार, हीरा लाल यादव आदि मौजूद थे.फोटो : 10 पूर्णिया 25परिचय : धरना पर बैठे प्राथमिक शिक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें