31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

7 हजार मीट्रिक टन धान की होगी खरीद

7 हजार मीट्रिक टन धान की होगी खरीद -धान अधिप्राप्ति केंद्र के बैनर पर मूल्य रहेगा अंकित -30 फीसदी धान ही पैक्स के माध्यम से बेचेंगे किसान -40 फीसदी का होगा खाद्यान्न में प्रयोग -साधारण धान 1410 रुपये प्रति क्विंटल व ए ग्रेड की कीमत होगी 1450 रुपये ————————–प्रतिनिधि, बनमनखीधान अधिप्राप्ति को लेकर अनुमंडल सभागार […]

7 हजार मीट्रिक टन धान की होगी खरीद -धान अधिप्राप्ति केंद्र के बैनर पर मूल्य रहेगा अंकित -30 फीसदी धान ही पैक्स के माध्यम से बेचेंगे किसान -40 फीसदी का होगा खाद्यान्न में प्रयोग -साधारण धान 1410 रुपये प्रति क्विंटल व ए ग्रेड की कीमत होगी 1450 रुपये ————————–प्रतिनिधि, बनमनखीधान अधिप्राप्ति को लेकर अनुमंडल सभागार में पैक्स अध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार ने वर्ष 2015-16 में धान क्रय को लेकर पैक्स अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी करते हुए खरीददारी जल्द से जल्द आरंभ किये जाने की बात कही.नियमानुसार धान क्रय से पहले पैक्स अध्यक्षों को एक बैनर बनवाकर धान अधिप्राप्ति मूल्य का जिक्र किया जाना अनिवार्य होगा. पैक्स अध्यक्षों को धान अधिप्राप्ति से संबंधित कांटा पल्ला, किसानों की सूची, गोदाम एवं एनड्राइड फोन की सुविधा से लैस होना होगा तथा केश क्रेडिट बैंकों से स्वीकृति जरूरी होगा. एक पैक्स की क्षमता होगी 220 मीट्रिक टन वर्ष 2015-16 में धान क्रय का लक्ष्य 7 हजार मीट्रिक टन का होगा और यह क्रय पैक्स, व्यापार मंडल और एसएफसी के माध्यम से किया जायेगा. उपज का 30 प्रतिशत धान ही किसान पैक्स के माध्यम से बेच पायेंगे 40 प्रतिशत खाद्यान्न में प्रयोग किया जायेगा तथा 30 प्रतिशत की बिक्री अन्य माध्यम से किसानों के द्वारा की जायेगी. धान क्रय का साधारण मूल्य 1410 रुपये प्रति क्विंटल तथा ए ग्रेड के धान का मूल्य 1450 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है. धान क्रय की अंतिम तिथि 31 मार्च 2016 होगा तथा मिलर के द्वारा चावल आपूर्ति 30 जून 2016 तक निगम को किया जायेगा. सभी पैक्स अध्यक्षों की धान क्रय की क्षमता 220 मीट्रिक टन की होगी. व्यापार मंडल 1 हजार मीट्रिक टन धान क्रय करेगा तथा एस एफ सी के माध्यम से धान क्रय का लक्ष्य पूरा किया जायेगा. पैक्स धान खरीद कर सीधा मिलरों को देगाकैसे बेच पायेंगे किसान अपना धान पैक्स के माध्यम से धान बेचने वाले किसानों को ये ध्यान रखना होगा कि धान का मानक नमी 17 प्रतिशत से ज्यादा ना हो. किसानों को अपनी जमीन का वर्ष 2015-16 का मालगुजारी रसीद तथा भू स्वामित्व प्रमाण पत्र देना आवश्यक होगा. एक किसान ज्यादा से ज्यादा 100 क्विंटल धान ही पैक्स के माध्यम से बचे पायेंगे. . किसानों का भुगतान खाता के माध्यम से किया जायेगा.बीडीआ तथा सीओ करेंगे भौतिक सत्यापन धान क्रय के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार द्वारा अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार को निर्देश दिया गया कि किसानों को मालगुजारी रसीद की आपूर्ति अविलंब की जाय. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह पैक्सों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा तथा इसकी वीडियोग्राफी भी करायी जायेगी. सत्यापन कर्ता की जिम्मेदारी प्रखंड विकास पदाधिकारी राघवेंद्र कुमार एवं अंचल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार को सौंपी गयी. मौके पर सभी पैक्स अध्यक्षों के अलावा अंचल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार, प्रखंड कृषि सहकारिता पदाधिकारी बबलू कुमार आदि मौजूद थे. फोटो: 10 पूर्णिया 10परिचय: बैठक में उपस्थित एसडीएम एवं अन्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें