28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन – कला के रंग से सराबोर हुआ पूर्णिया प्रतिनिधि, पूर्णियाकला-संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन रविवार की देर शाम हुआ. मौके पर सभी 16 विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को […]

जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन – कला के रंग से सराबोर हुआ पूर्णिया प्रतिनिधि, पूर्णियाकला-संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का समापन रविवार की देर शाम हुआ. मौके पर सभी 16 विधाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि सह पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, उपविकास आयुक्त राम शंकर, अपर समाहर्ता डा रवींद्र नाथ, ओएसडी सत्येंद्र कुमार सिंह व सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया. इससे पूर्व अपने संबोधन में एसपी श्री तिवारी ने कहा कि सफलता जोश भरती है और असफलता यह बताती है कि कुछ कमी रह गयी. लिहाजा हार से घबराने की जरूरत नहीं है, सीखने की जरूरत है. एक सफल कलाकार वही होता है जो असफलताओं से हार नहीं मानता, उसे एक चैलेंज के तौर पर लेता है. उन्होंने सफल प्रतिभागियों के मंगल भविष्य की कामना की. डीडीसी राम शंकर ने प्रतिभागियों को मंगल भविष्य की कामना करते कार्यक्रम के सफल आयोजन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. कहा कि युवा महोत्सव जिले के सुदूर इलाकों में छिपी प्रतिभा को सामने लाने का मंच है, इसका यथासंभव उपयोग करने की आवश्यकता है. वहीं सहायक समाहर्ता श्री जोरवाल ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले से चयनित प्रतिभागियों के लिए मंगल कामना की. कहा कि पूर्णिया के कलाकारों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस एक उचित अवसर मिलने की देर है. कहा कि इस प्रकार के आयोजन से कलाकारों में प्रतिभा का निरंतर विकास तय है. पदाधिकारियों ने निर्णायकों को भी उपहार प्रदान कर सम्मानित किया. रविवार को भी जमा रंग दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत रविवार को पांच विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित हुई. जिसमें वक्तृता में केवल हिंदी के लिए आवेदन प्राप्त किये गये. अंगरेजी में वक्तृता प्रतियोगिता के लिए एक भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका. इसके अलावा लोक गाथा, एकांकी, समूह लोकगीत व समूह लोकनृत्य प्रतियोगिता भी आयोजित की. कलाकारों की हर प्रस्तुति को दर्शकों की खूब सराहना मिली. निर्णायक भी हुए पुरस्कृत जिला युवा महोत्सव में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले सदस्यों को भी जिला प्रशासन द्वारा समापन के मौके पर सम्मानित किया गया. गीत-संगीत व नृत्य विधा के लिए निर्णायक की भूमिका निभाने वाले पंडित वीरेंद्र घोष व अशोक राज, मूर्ति कला, चित्र कला, हस्त कला आदि चाक्षुष कलाओं में निर्णायक की भूमिका निभाने वाले किशोर राय उर्फ गुल्लु दा व राजीव राज तथा नाटक विधा के लिए निर्णायक की भूमिका निभाने वाले डा अखिलेश कुमार जायसवाल व अनिल तिवारी को अधिकारियों ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया. सफल प्रतिभागियों का विवरण चित्रकला – 1. राज्यवर्द्धन 2.श्रेष्ठ कुमार 3.उमेश कुमार कामती मूर्तिकला-1. विवेक पंकज 2. रजत सिन्हा 3. चंदन कुमार सिन्हा हस्तशिल्प 1. ज्योति कुमारी 2. कुमारी प्रिया 3. सोनी कुमारी छायाचित्र 1. सम्राट कुमार 2. उमेश कुमार कामती 3. सत्यव्रत शानू शास्त्रीय नृत्य (भारतनाट्यम)1. मिहिका भौमिक 2. विवेक कुमार शास्त्रीय नृत्य (कत्थक)1. पल्लिका लाहिड़ी शास्त्रीय संगीत 1. विजय कुमार दास 2.विजय कुमार 3.अंकुर विप्लव सुगम संगीत 1. निकेश कुमार झा 2. चंदन कुमार झा 3.स्नेहा झा लोकगीत (एकल)1.श्रुति 2.स्नेहा झा 3.श्रेया कुमारी वक्तृता1.सुमित कुमार सिंह 2.आलोक आनंद 3.मुकेश कुमार निधि एकांकी नाटक 1.भरत नाट्य कला केंद्र पूर्णिया 2.शकुंतला सेवा सदन,धमदाहा 3.कला भवन नाट्य विभाग पूर्णिया समूह लोकगीत 1. बिहार लोक सांस्कृतिक ग्रुप, ड्राइवर टोला रामबाग 2.डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया 3.पूर्णिया महिला कॉलेज समूह लोकनृत्य 1. डीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया 2. पूर्णिया कला रंगमंच, पूर्णिया फोटो: 6 पूर्णिया 22 से लेकर 28 परिचय: 22-समूह लोकगीत प्रस्तुत करते कलाकार 23,24-समूह लोकनृत्य प्रस्तुत करते कलाकार 25-निर्णायक को सम्मानित करते एसपी 26-प्रतिभागियों को सम्मानित करते अधिकारी 27-नाटक की प्रस्तुति करते कला भवन के कलाकार 28-उपस्थित दर्शक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें