जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने बिखेरा जलवा युवा महोत्सव कलाकारों के लिए अवसर- उद्घाटन के मौके पर एसपी ने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, अपनी प्रतिभा को जानने और संवारने से ही होंगे सफलप्रतिनिधि, पूर्णिया कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन परिसर में आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शनिवार को शुभारंभ हुआ. पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी, सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल, अपर समाहर्ता डाॅ रवींद्र नाथ, ओएसडी सत्येंद्र कुमार सिंह व सदर एसडीएम रवींद्र नाथ प्रसाद सिंह ने इसका उद्घाटन किया.अधिकारियों ने कलाकृतियों का मुआयना किया तथा कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. इसके साथ ही कला के क्षेत्र में निरंतर विकास की आवश्यकता जतायी. अधिकारियों ने युवा महोत्सव को कलाकारों के लिए एक अवसर करार दिया तथा कलाकृतियों के लिए कलाकारों की प्रशंसा की. एसपी निशांत कुमार तिवारी ने कहा कि सपना हर व्यक्ति देखता है, लेकिन उसे सच करने का जज्बा होना चाहिए. पूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा था कि सपने वो नहीं, जो सो कर देखे जाते हैं, सपने वो हैं जो सोने नहीं देते. सपना वो होना चाहिए जो आप चाहते हैं और उसे पाने के लिए आपके अंदर जुनून होना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा पद्धति में छात्र अक्सर अपनी असफलता के लिए शिक्षकों पर दोषारोपण करते हैं. कुछ हद तक शिक्षक इसके लिए जिम्मेवार हो सकते हैं, लेकिन सच्चाई यही है कि असफलता के लिए जिम्मेवार स्वयं छात्र होता है. एसपी ने कहा कि सफलता का यू तो कोई शॉर्टकट नहीं होता है, लेकिन अपनी प्रतिभा की पहचान और उसके विकास से सफलता मिलने की संभावना प्रबल होती है. सफलता चाहिए तो प्रतिभा के विकास के लिए प्रयासरत रहना होगा, अवसर मिलना तय है. इन अवसरों का उपयोग करना होगा. एसपी ने कहा कि सफलता निश्चित तौर पर उत्साह प्रदान करती है, लेकिन असफलता भी क्षमता विकास की सीख प्रदान करती है, लिहाजा इसके लिए प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है. वहीं सहायक समाहर्ता सौरभ जोरवाल ने कहा कि पूर्णिया वासियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसका प्रमाण यहां के लोगों ने कई बार दिया है.उन्होंने कहा कि मौका मिले, तो यहां के कलाकार व युवा वर्ग देश-विदेश में भी पूर्णिया का नाम रोशन करेंगे. उन्होंने युवा महोत्सव को कलाकारों के लिए बेहतरीन अवसर करार दिया साथ ही उनके मंगल भविष्य की कामना की. स्वागत भाषण के दौरान अपर समाहर्ता डाॅ रवींद्र नाथ ने प्रतिभागियों से स्वच्छ व स्वस्थ प्रतियोगिता में सहयोग प्रदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और इसके लिए आवश्यक कदम भी उठाये जा रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत महिका भौमिक द्वारा प्रस्तुत भरत नाट्यम नृत्य की प्रस्तुति के साथ हुई. इसके उपरांत अन्य कई कलाकरों ने भी नृत्य की प्रस्तुति की. पल्लिका लहरी द्वारा प्रस्तुत कत्थक नृत्य ने भी दर्शकों की खूब तालियां बटोरी. शनिवार को शास्त्रीय नृत्य में कत्थक व भारत नाट्यम तथा वाद्य यंत्र में तबला वादन व हारमोनियम वादन की अलग-अलग प्रतियोगिता हुई. इसके अलावा शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत व लोकगीत की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. मंच संचालन शारीरिक शिक्षिका सुचित्रा कुमारी ने किया.लगायी गयी थी प्रदर्शनीजिला स्तरीय युवा महोत्सव के प्रथम दिन शनिवार को चित्रकला, मूर्तिकला, हस्त शिल्प व छाया चित्र की प्रतियोगिता भी आयोजित हुई. मौके पर कला भवन परिसर में इन सभी विधाओं के लिए अलग-अलग प्रदर्शनी लगायी गयी थी. पूर्णिया कॉलेज के छात्र सत्य भारत भानू ने प्राकृतिक दृश्यों से संबंधित छायाचित्र की प्रदर्शनी लगायी थी. वहीं स्थानीय उपकार सदाशिव ने विभिन्न प्रकार के रंगमंच व पर्व त्योहारों से जुड़े चित्रों को प्रदर्शित किया. सम्राट कुमार ने सामाजिक समस्याओं से संबंधित तसवीरों को प्रदर्शित किया. वहीं हस्तशिल्प में पूर्णिया की ज्योति कुमारी, सोनी कुमारी, राज्यवर्द्धन, कुमारी प्रिया आदि ने प्रदर्शनी लगायी थी. जूही कुमारी ने कूड़ा-कचरा से बने सजावट की सामग्री का स्टॉल सजाया था. वहीं मूर्तिकला में चंदन कुमार सिन्हा ने भगवान कृष्ण, शेर आदि की मिट्टी की मूर्ति बनायी थी. रजत कुमार सिन्हा ने सीमेंट, गिट्टी, बालू आदि का प्रयोग कर महात्मा गांधी, परी आदि की मूर्ति बनायी थी. पूर्णिया के विवेक कुमार ने मिट्टी से बनी मूर्तियों के माध्यम से ग्रामीण परिवेश को प्रदर्शित किया. बताया कि समाज में सभी जाति-वर्ग का अपना कार्य है और सुचारु संचालन के लिए सभी की सहभागिता अनिवार्य है.चार सदस्यीय है निर्णायक मंडलीजिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चार सदस्यीय निर्णायक मंडली बनायी गयी है. इसमें प्रदर्शन कला के लिए दो तथा चाक्षुष कला के लिए दो निर्णायक हैं. प्रदर्शन कला में कला भवन संगीत विद्यालय के संगीत गुरु वीरेंद्र घोष तथा मधुबनी स्थित संगीत महाविद्यालय पूर्णिया के अशोक राज निर्णायक की भूमिका में थे. चाक्षुष कला में प्रसिद्ध चित्रकार किशोर कुमार राय उर्फ गुल्लू दा तथा फाइन आर्ट विशेषज्ञ राजीव राज निर्णायक थे.इन विधाओं में हुई प्रतियोगिताशनिवार को चित्रकला, मूर्तिकला, हस्त शिल्प व छाया चित्र की प्रतियोगिता हुई. सभी प्रतिभागियों द्वारा निर्धारित स्टॉल पर प्रदर्शनी लगायी गयी. इसके साथ ही शास्त्रीय नृत्य में कत्थक व भरत नाट्यम तथा वाद्य यंत्र में तबला वादन व हारमोनियम वादन की अलग-अलग प्रतियोगिता हुई. शास्त्रीय गायन, सुगम संगीत व लोकगीत की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. चित्रकला में 08, हस्त शिल्प में 05, मूर्तिकला में 03 तथा छाया चित्र में 06 प्रतिभागी शामिल हुए. लोकगीत में 10, शास्त्रीय संगीत में 09, सुगम संगीत में 12 तथा शास्त्रीय नृत्य भरत नाट्यम में 02 व कत्थक में 01 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया.रजिस्ट्रेशन के लिए लगा था स्टॉलजिला युवा महोत्सव में प्रतिभागियों के रजिस्ट्रेशन के लिए कला भवन परिसर में अलग से स्टॉल लगाया गया था. इसकी जिम्मेवारी शारीरिक शिक्षक राम प्रकाश ठाकुर, गीता सिन्हा व सुचित्रा कुमारी को सौंपी गयी थी. सुबह 09 बजे तक प्रतिभागियों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन लिये गये. रविवार को भी प्रतिभागियों के लिए रजिस्ट्रेशन स्टॉल लगाये जायेंगे.रविवार को भी प्रतियोगिता का आयोजनजिला स्तरीय युवा महोत्सव के तहत रविवार को पांच विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा. इसमें हिंदी व अंगरेजी में अलग-अलग भाषण प्रतियोगिता शामिल है. इसके अलावा लोक गाथा, एकांकी, समूह लोकगीत व समूह लोक नृत्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जायेगा. सफल प्रतिभागियों की घोषणा भी रविवार को ही होगी. सभी चयनित प्रतिभागी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे.आयोजन समिति के सदस्य थे मौजूदकार्यक्रम के दौरान जिला स्तर पर गठित आयोजन समिति के सदस्य भी मौजूद थे. इसमें अपर समाहर्ता डाॅ रवींद्र नाथ अध्यक्ष हैं. सदस्य के रूप में नजारत उप समाहर्ता अजय कुमार, कला भवन के संगीत शिक्षक वीरेंद्र घोष, रंगकर्मी सह कलाकार विश्वजीत कुमार सिंह व कला भवन के नाट्य कला विभाग निदेशक कुंदन कुमार सिंह शामिल हैं.फोटो : 5 पूर्णिया 06 से 13 तकपरिचय : 06 – कार्यक्रम का उद्घाटन करते अधिकारी07 – उपस्थित दर्शक08 – हस्त शिल्प की प्रस्तुति देती प्रतिभागी09 – बेकार पड़ी सामग्रियों से बनाया सजावट का सामान10 – चित्रकला की प्रस्तुति करता प्रतिभागी11 – कचरे से बना सजावट का सामान12 – भरत नाट्यम की प्रस्तुति देती कलाकार13 – भरत नाट्यम प्रस्तुत करते कलाकार
BREAKING NEWS
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने बिखेरा जलवा
जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आगाज, कलाकारों ने बिखेरा जलवा युवा महोत्सव कलाकारों के लिए अवसर- उद्घाटन के मौके पर एसपी ने कहा सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं, अपनी प्रतिभा को जानने और संवारने से ही होंगे सफलप्रतिनिधि, पूर्णिया कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में कला भवन परिसर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement