अमारी को हरा सहुड़िया ने जमाया कप पर कब्जा जानकीनगर. थाना क्षेत्र के सहुड़िया सुभाय मिलिक पंचायत स्थित मां काली क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को सहुडि़या ने अमारी को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया.मां काली मैदान सहुडि़या में आयोजित फाइनल मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सह जअपा प्रखंड सचिव पंकज यादव ने टॉस का सिक्का उछाल कर किया.टॉस जीत कर सहुडि़या की टीम ने गेंदबाजी का निर्णय लिया.निर्धारित 20 ओवर में अमारी की टीम ने सभी विकेट खोकर 133 रन बनाये.लक्ष्य का पीछा करने उतरी सहुडि़या की टीम ने शुरुआत में जल्दी-जल्दी चार विकेट गंवा दिये.लेकिन चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये प्रशांत कुमार की बेहतरीन बल्लेबाजी के बदौलत मैच को अपनी झोली में डाल लिया.रोमांचक मुकाबले में एक गेंद शेष रहते ही सहुडि़या की टीम ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया.प्रशांत को मैन आफ द मैच के पुस्कार से नवाजा गया, उसने 37 रन बनाये तथा 01 विकेट भी झटका. मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अमारी के धरवेंद्र कुमार को प्रदान किया गया.उन्होंने टूर्नामेंट में कुल 60 रन बनाये तथा 10 विकेट भी झटके.दोनों ट्रॉफी सुभाष चंद्र बोस संध्या महाविद्यालय के रोशन यादव एवं हरि प्रसाद द्वारा ट्रॉफी प्रदान की गयी.टूर्नामेंट के निर्णायक मुरलीगंज निवासी राहुल कुमार एवं पंपल कुमार सिंह थे.जबकि उद्घोषक के रूप में राकेश कुमार उर्फ मुन्ना यादव तथा स्कोरर के रूप में नीरज कुमार सिंह ने योगदान दिया.अपनी जवाबदेही निभायी.मुख्य अतिथि श्री यादव ने विजेता तथा उप विजेता टीम को कप तथा पारितोषिक प्रदान किया.विजेता टीम को 05 हजार तथा उप विजेता टीम को 2100 रुपये का नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया.मौके पर दुर्गी यादव, आलोक सिंह उर्फ शिकु सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद थे. फोटो: 4 पूर्णिया 26परिचय-विजेता को ट्राफी देते अतिथि.
BREAKING NEWS
अमारी को हरा सहुड़िया ने जमाया कप पर कब्जा
अमारी को हरा सहुड़िया ने जमाया कप पर कब्जा जानकीनगर. थाना क्षेत्र के सहुड़िया सुभाय मिलिक पंचायत स्थित मां काली क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में शनिवार को सहुडि़या ने अमारी को हरा कर कप पर कब्जा जमा लिया.मां काली मैदान सहुडि़या में आयोजित फाइनल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement