एमडीएम में नहीं होता मीनू का पालन बायसी. प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रूपैली टोला मजलीसपुर में एमडीएम संचालन में शिक्षकों की मनमानी चलती है. यहां एमडीएम के मेनू का रोजाना उल्लंघन किया जाता है. वहीं गुणवत्ता के प्रति भी शिक्षक उदासीन हैं.यहां हैरत की बात यह है कि हर रोज यहां शिक्षकों के लिए चिकेन व अंडा कढ़ी तैयार किया जाता है.विद्यालय संचालन में भी शिक्षकों की अपनी ही मनमर्जी चलती है. शुक्रवार को विद्यालय में कुल 09 में से 03 शिक्षक उपस्थित थे.जिसमें प्रधानाध्यापक सिंहेश्वर साह, मोहम्मद शफी आलम एवं बरूण बोसाक शामिल हैं.जाहिर है शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के कारण बच्चे भी इधर-उधर टहल रहे थे और खेलकूद रहे थे.कुछ बच्चे तो अपना कॉपी-किताब समेट कर घर वापस लौटने की तैयारी में थे.प्रधानाध्यापक श्री साह ने बताया कि नामांकित 435 में से 280 बच्चे रोजाना एमडीएम ग्रहण करते हैं, जबकि उपस्थिति महज 140 थी.रसोई घर में बच्चों के लिए चावल और आलू गोभी की सब्जी तैयार हो रही थी.वही शिक्षकों के लिए अंडा कढ़ी बनाया जा रहा था.रसोइया नियामती, शहनाज बेगम, मंगनी एवं शमशीद आलम ने बताया कि 04 माह का वेतन नहीं मिला है.प्रधानाध्यापक श्री साह ने बताया कि अप्रैल तक का वेतन भुगतान कर दिया गया है.शेष राशि बैंक से उठाव के उपरांत भुगतान कर दी जायेगी.फोटो: 4 पूर्णिया 24परिचय: विद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक.
BREAKING NEWS
एमडीएम में नहीं होता मीनू का पालन
एमडीएम में नहीं होता मीनू का पालन बायसी. प्रखंड क्षेत्र के बनगामा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रूपैली टोला मजलीसपुर में एमडीएम संचालन में शिक्षकों की मनमानी चलती है. यहां एमडीएम के मेनू का रोजाना उल्लंघन किया जाता है. वहीं गुणवत्ता के प्रति भी शिक्षक उदासीन हैं.यहां हैरत की बात यह है कि हर रोज यहां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement