गुलाबबाग मंडी: खुला बाजार, हुआ कारोबार, भय बरकरार प्रतिनिधि, पूर्णियाएक दिन की बंदी के बाद गुलाबबाग मंडी के कारोबारियों ने हड़ताल वापस ले लिया है. शुक्रवार को फिर से गुलाबबाग मंडी में रौनक लौट आयी. गल्ला कारोबार से लेकर आलू-प्याज का कारोबार दिन भर जारी रहा. बड़ी संख्या में व्यवसायी और किसान मंडी पहुंचे, लेकिन हर चेहरे पर कहीं न कहीं भय नजर आ रहा था. गौरतलब है कि मंडी के चावल कारोबारी ओमप्रकाश गुप्ता के प्रतिष्ठान में मंगलवार की रात 30 रुपये के डाके के बाद व्यवसायियों के बीच भय और आक्रोश व्याप्त था. गुरुवार को व्यवसायियों ने अनिश्चितकालीन मंडी बंद का आह्वान कर कारोबार ठप रखा था. हालांकि इस घटना के फौरन बाद पुलिस कप्तान द्वारा गठित टीम ने तीन संदिग्ध को हिरासत में ले लिया. पुलिस के सकारात्मक पहल को देखते हुए महासंघ अध्यक्ष बबलू चौधरी, पप्पू यादव, संजय गुप्ता, सुरेंद्र विनायकिया, बलराम यादव, कन्हैया रस्तोगी, अमोलक संचेती, अजीत भगत सहित दर्जनों व्यवसायियों ने बैठक कर बंद वापस लेने की घोषणा की. एसपी ने इस मामले को लेकर शुक्रवार को भी मंडी का निरीक्षण कर व्यवसायी महासंघ अध्यक्ष एवं व्यवसायियों से वार्ता किया और मंडी की सुरक्षा तथा व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दिये. धान और आलू किसानों को मिली राहत गुरुवार को मंडी बंद होने से कृषि जींस के साथ आलू लेकर मंडी पहुंचे किसानों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा था. खरीदार के अभाव में किसान परेशान रहे. अलबत्ता महासंघ ने पुलिस कप्तान के आश्वासन के बाद देर संध्या बैठक कर बंद स्थगित कर दिया था. शुक्रवार को मंडी में कृषि जींस और आलू-प्याज से लेकर अन्य सामानों की खरीद-फरोख्त का बाजार गर्म रहा. इस वजह से एक बार फिर मंडी में रौनक लौट आयी. गौरतलब है कि मंडी में एक दिन में कम से कम 10 करोड़ रुपये का कारोबार होता है. घटना के बाद बीते दो दिनों में 25 करोड़ से अधिक के कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है. घटना को लेकर पुनरावृत्ति का है भय डाका कांड के बाद भले ही पुलिस ने काफी हद तक मामले का खुलासा कर लिया है, लेकिन ऐसी घटना के पुनरावृत्ति को लेकर अभी भी व्यापारियों में भय का माहौल है. मंडी के कारोबारियों की मानें तो पूर्व में भी कई घटनाएं घटी. पुलिस ने उद्भेदन व गिरफ्तारी भी की, लेकिन घटनाओं पर अंकुश नहीं लग सका. ऐसे में फिर से ऐसी घटना के पुनरावृत्ति को लेकर कारोबारी संशय व भय के साथ चिंतन करने में लगे हैं. गौरतलब है कि जिस मंडी में प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होता है, उसकी सुरक्षा होमगार्ड के जिम्मे है, जो ड्यूटी कम वसूली अधिक करता है. मंगलवार की देर रात्रि चावल व्यवसायी के यहां हुई घटना मंडी के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी घटना बतायी जाती है. जानकार बताते हैं कि पूर्व के हुई घटनाओं में इतनी बड़ी रकम तथा इतने अधिक संख्या में अपराधियों ने कभी भी घटना को अंजाम नहीं दिया था. रात में मंडी में गश्ती की मांग व्यावसायिक मंडी के कारोबार एवं व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर व्यवसायियों सहित कई सामाजिक संगठनों के सामाजिक लोगों ने पुलिस कप्तान निशांत कुमार तिवारी से मंडी परिसर में रात्रि कालीन पुलिस गश्ती कराने की मांग की है. कारोबारियों का कहना है कि विभाग द्वारा नियुक्त होमगार्ड के जवान जो खुद शारीरिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें बदल कर युवा पुलिस वालों की ड्यूटी लगायी जाय. व्यवसायियों का मानना है कि समय रहते अगर मंडी की सुरक्षा-व्यवस्था को फुलप्रुफ नहीं बनाया गया तो एक बार फिर मंडी उजड़ सकती है. फोटो:- 04 पूर्णिया 12परिचय:- मंडी में खरीदारी करते व्यापारी.
BREAKING NEWS
गुलाबबाग मंडी: खुला बाजार, हुआ कारोबार, भय बरकरार
गुलाबबाग मंडी: खुला बाजार, हुआ कारोबार, भय बरकरार प्रतिनिधि, पूर्णियाएक दिन की बंदी के बाद गुलाबबाग मंडी के कारोबारियों ने हड़ताल वापस ले लिया है. शुक्रवार को फिर से गुलाबबाग मंडी में रौनक लौट आयी. गल्ला कारोबार से लेकर आलू-प्याज का कारोबार दिन भर जारी रहा. बड़ी संख्या में व्यवसायी और किसान मंडी पहुंचे, लेकिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement