प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक प्रतिनिधि, रानीपतराप्रखंड अंतर्गत महाराजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महाराजपुर टोल के प्रधानाध्यापक महेश उरांव को बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में ही बंधक बना लिया. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर व मुफस्सिल थाना के एसआइ रणविजय शर्मा विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया और प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक को हिरासत में ले लिया. ग्रामीण आनंदी प्रसाद यादव, विनोद कुमार सिंह, रामनंदन सिंह, रामपुकार सिंह, ललन यादव, सोनू कुमार सिंह, विकास कुमार यादव, रंजीत ऋषि, दीपू सिंह, गुड्डू कुमार, अखिलेश कुमार आदि का आरोप था कि लगभग साल भर से विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय के लाखों रुपये का गबन किया है. भवन निर्माण , मध्याह्न भोजन की राशि, फर्नीचर की राशि आदि के गबन का आरोप लगाया है. उन लोगों ने बताया कि इस मामले को लेकर 16 जुलाई को लोगों ने जिला पदाधिकारी के यहां जांच के लिए आवेदन दिया था, परंतु आज तक कोई भी जांच नहीं हुई. ग्रामीण अजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानाध्यापक महेश उरांव दिन भर शराब पीकर मस्त रहता है और सारा काम सहायक शिक्षक प्रभात रंजन से करवाता है. विद्यालय में लगभग 09 महीने से मध्याह्न भोजन बंद है. चावल जब्त करने के बाद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण विद्यालय को घेर लिया .प्रधान शिक्षक शराब के नशे में धुत था. इसको देखते हुए ग्रामीणों ने विद्यालय के कमरे में उसे बंद कर दिया तथा मुफस्सिल थानाध्यक्ष एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसकी सूचना दी. इस विषय पर बीडीओ राजकुमार प्रभाकर ने बताया कि प्रधानाध्यापक के प्रतिदिन शराब पीकर विद्यालय आने का शिकायत ग्रामीणों ने किया है और विद्यालय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक ने कोई भी पंजी दिखाने में असमर्थता दिखायी है, जो काफी गंभीर मामला है. फिलहाल प्रधानाध्यापक का मेडिकल करवाया जा रहा है. मामला अगर सत्य पाया जाता है तो इनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
प्रधानाध्यापक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक प्रतिनिधि, रानीपतराप्रखंड अंतर्गत महाराजपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय महाराजपुर टोल के प्रधानाध्यापक महेश उरांव को बुधवार को ग्रामीणों ने विद्यालय में ही बंधक बना लिया. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजकुमार प्रभाकर व मुफस्सिल थाना के एसआइ रणविजय शर्मा विद्यालय पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement