वार्ड सदस्यों ने खोला मुखिया के खिलाफ मोरचा बनमनखी. अनुमंडल क्षेत्र के जियनगंज पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार टुडू पर ग्रामीण विकास कार्यों में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए, इसमें मुखिया के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा मुखिया के वित्तीय अधिकार को समाप्त किये जाने तथा कार्यकाल में बरती गयी अनियमितता की जांच कराने के आदेश देने की मांग की गयी. क्या है आरोप ग्राम पंचायत राज जियनगंज के उपमुखिया विनोद कुमार तथा वार्ड सदस्य भानदेव दास, सुरेंद्र सोरेन, जयप्रकाश यादव, विशाखा देवी, समसा खातून, शमलिता देवी, कृत्यानंद ऋषिदेव एवं नीलम देवी ने मुखिया मुन्ना कुमार टुडू के विरुद्ध हस्ताक्षरित आवेदन जिला पदाधिकारी व अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी को सौंप कर पंचायत में मनरेगा योजना के तहत हुई व्यापक अनियमितता की जांच की मांग की है. वार्ड सदस्यों तथा उपमुखिया ने पंचायत के मुखिया पर आरोप लगाते हुए कहा है कि महादेवपुर एवं मध्य विद्यालय महादेवपुर के बीच दो वर्ष पूर्व पंचायत के मुखिया द्वारा पुलिया निर्माण कार्य कराया गया. पुन: उसी योजना को दुबारा खोल कर राशि का गबन किया गया. इसके अलावा जियनगंज उत्तर पूर्व टोला बजरंग बली मंदिर पर कुआं का निर्माण हुआ, लेकिन राशि का उठाव हो गया. इसी प्रकार बजरंग बली मंदिर से सटे पूरब सड़क में पुलिया का निर्माण किये बगैर राशि का उठाव तथा कब्रिस्तान होते हुए फूल टोला तक जाने वाली सड़क में बिना मिट्टी भराई कार्य के ही राशि का उठाव किया गया. सौंपे गये आवेदन में वार्ड सदस्यों तथा उपमुखिया ने कहा है कि पंचायत में योजना संख्या 11/15-16, 6/15-16, 17/15-16 एवं योजना संख्या 8/15-16 दशहरा से पूर्व ही पूर्ण हो चुका है लेकिन मजदूरों का भुगतान कार्यक्रम पदाधिकारी एवं मुखिया के मिलीभगत के चलते अवरुद्ध है.
BREAKING NEWS
वार्ड सदस्यों ने खोला मुखिया के खिलाफ मोरचा
वार्ड सदस्यों ने खोला मुखिया के खिलाफ मोरचा बनमनखी. अनुमंडल क्षेत्र के जियनगंज पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत के मुखिया मुन्ना कुमार टुडू पर ग्रामीण विकास कार्यों में घोर अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है. पंचायत के वार्ड सदस्यों ने उप मुखिया विनोद कुमार की अध्यक्षता में बैठक कर सर्वसम्मति से कई निर्णय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement