पूर्णिया : देशी पिस्टल व लोडेड कट्टा के साथ पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया. गिरफ्तारी मरंगा थाना क्षेत्र के टॉल प्लाजा के पास उस समय हुई, जब दोनों अपराधी किसी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा था. गिरफ्तार अपराधी मरंगा का निर्मल यादव एवं अनमोल यादव है.
सोमवार की संध्या सदर एसडीपीओ राजकुमार साह ने मरंगा थाना में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मरंगा थानाध्यक्ष शिवशंकर, अनि राजमणी मांझी व सअनि ललितेश्वर झा सदल-बल मरंगा टॉल प्लाजा के निकट शनिवार की देर रात 11:30 बजे दोनों अपराधियों को एक ग्लैमर बाइक के साथ दबोच लिया. तलाशी के क्रम में निर्मल यादव से एक देशी पिस्टल और अनमोल यादव से एक लोडेड देशी कट्टा बरामद किया गया.
एसडीपीओ श्री साह ने बताया कि निर्मल यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. वह बायसी थाना क्षेत्र में एक डकैती कांड अभियुक्त था और इस मामले में जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि अनमोल यादव के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी ली जा रही है. फोटो:- 30 पूर्णिया 16परिचय:- पुलिस के साथ गिरफ्तार अपराधी और बरामद हथियार. मोबाइल छिनतई व चोरी मामले में सात युवक धराया पूर्णिया. मोबाइल छिनतई एवं चोरी मामले में केहाट पुलिस ने सात युवक को हिरासत में लिया है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने बताया कि शहर के कान्वेंट एवं स्टेडियम रोड पर झपट्टा मार कर मोबाइल छिनतई के मामले में 07 युवक को पकड़ा गया है. सभी से पूछताछ जारी है. पुलिस ने युवकों से चोरी के कुछ मोबाइल व एक धारदार चाकू भी बरामद किया है. पकड़ाया अधिकांश युवक लाइन बस्ती व ततमा टोली निवासी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में विशेष जानकारी नहीं दी है.