23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब बरामद, दो लोग गिरफ्तार

बैसा: बैसा प्रखंड के अनगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में संलिप्त दो अभियुक्तों को अनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास भारी मात्र में अवैध शराब स्पिरिट एवं खाली देशी शराब पाउच बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त तपन कुमार दास, पिता स्वर्गीय भोला नाथ दास एवं […]

बैसा: बैसा प्रखंड के अनगढ़ थाना क्षेत्र में अवैध शराब के धंधे में संलिप्त दो अभियुक्तों को अनगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास भारी मात्र में अवैध शराब स्पिरिट एवं खाली देशी शराब पाउच बरामद हुआ है. गिरफ्तार अभियुक्त तपन कुमार दास, पिता स्वर्गीय भोला नाथ दास एवं ध्रुव कुमार दास उर्फ भजन पिता स्वर्गीय अखिलेश दास दोनों साकिन सोनापुर थाना अनगढ़ का निवासी बताया गया है. दोनों को अनगढ़ थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने सअनि बुद्धदेव तिवारी एवं सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से गुप्त सूचना पर वाहन चेकिंग के दौरान अनगढ़ थाना मुख्यालय से करीब तीन सौ मीटर पूरब अनगढ़-किशनगंज मार्ग पर गिरफ्तार किया दोनों यामाहा बाइक पर सवार थे. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास बाइक में आगे पीछे लटके तीन झोले में मैकडॉल 180 एमएल के छह बोतल, बैगपेपर 180 एमएल के पांच बोतल, रॉयल स्टार 180एमएल के एक बोतल तथा गैलन एवं कोल्ड ड्रिंक्स की बड़ी बोतल में लगभग 15 लीटर स्पिरिट एवं लगभग 400 एमएल के 500 खाली पॉलीथिन पाउच बरामद हुआ है. खाली पाउच पर उत्पाद विभाग (एसकेबी) निर्माता सरोजित कुमार डे पोस्ट अरमदपुर मेन बाजार, जिला वीरभूम (प बंगाल) निर्माण कर्ता गोदाम किशनगंज मात्र 400 एमएल देशी शराब मूल्य 34 रुपये प्रिंट पाया गया है. अवैध शराब से लदे बाइक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में अनगढ़ थाना कांड संख्या 48/13 की भादवि धारा 272, 273 एवं 47 (ए) उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. बरामद सामान को जांच के लिए उत्पाद विभाग को भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें